मायावती ने संत रविदास जयन्ती पर देशवासियों को बधाई दी
बीजेपी नेताओं को चाहिये कि वे रविदास की अमरवाणी को जीवन में उतारें
लखनऊ। ’’मन चंगा तो कठौती में गंगा’’ का आदर्श व सच्चा मानवतावादी अमर संदेश सर्वसमाज को देने वाले महान संतगुरू संत रविदास जी की जयन्ती (Sant Ravidas Jayanti) के मौके़ पर आमजनता व ख़ासकर उनके करोड़ों अनुयाईयों को शत्-शत् बधाई देते हुये बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज कहा कि सामाजिक परिवर्तन के संतों में जाने-माने संतगुरू संत रविदास जी ने अपना सारा जीवन इन्सानियत का संदेश देने में गुज़ारा और इस क्रम में ख़ासकर जातिभेद के ख़िलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे।
