Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूपी में जानबूझ कर दंगा भड़काने का काम कर रही योगी सरकार : डा. अहमद

0

अलीगढ़ में रोका गया कासगंज जा रहा रालोद प्रतिनिधिमंड़ल

लखनऊ। सूबे के जनपद कासंगज में हुयी घटना के वास्तविक तथ्यों की जानकारी के लिए बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल (RLD Delegation) कासगंज के लिए निकला। लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्टी नेताओं को जनपद अलीगढ़ में ही रोक लिया गया।

RLD delegation going to Kasganj stopped in Aligarh
RLD delegation going to Kasganj stopped in Aligarh

प्रतिनिधि मंडल के रोके जाने की भर्त्सना करते हुए रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार जानबूझकर प्रदेश में दंगा भड़काने का काम कर रही है और वास्तविक तथ्यों को छिपाकर साम्प्रदायिकता का रंग दिया जा रहा है।

डा. अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार पुनः मुजफ्फरनगर की याद ताजी रखनी के लिए प्रदेश के कोने-कोने में कुचक्र रच रही है और जनता का अमन चैन छीन रही है जोकि निदंनीय है।

एटा सांसद राजू भइया पर दर्ज हो एफआईआर : पूर्व विधायक

रालोद के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा. अनिल चौधरी ने गिरफ्तारी के वक्त पत्रकार वार्ता कर कहा कि भाजपा सरकार कासगंज हिंसा के लिए दोषी है और भाजपा सांसद एटा राजू भइया पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए क्योकि उन्हीं के भड़काऊ भाषण से हिंसा फैली है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन भाजपा नेताओं को बचा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी राज में तानाशाही चल रही है।

यह भी पढ़े:- कासगंज हिंसा पर बरेली डीएम ने की विवादित फेसबुक पोस्ट, सीएम ने किया तलब

पुलिस द्वारा रोके गए रालोद प्रतिनिधि मंडल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. अनिल चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, त्रिलोकीराम दिवाकर, भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, गेंदालाल चौधरी, छात्रनेता जियाउर्रहमान, रामबहादुर चौधरी, धर्मवीर सिंह चौहान, डॉ इरफान खान, अब्दुल्लाह शेरवानी, चौ शिवकुमार, हमबीर सिंह तथा अलीगढ़ एवं हाथरस के लगभग 50 रालोद नेता शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More