यूपी में जानबूझ कर दंगा भड़काने का काम कर रही योगी सरकार : डा. अहमद
अलीगढ़ में रोका गया कासगंज जा रहा रालोद प्रतिनिधिमंड़ल
लखनऊ। सूबे के जनपद कासंगज में हुयी घटना के वास्तविक तथ्यों की जानकारी के लिए बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल (RLD Delegation) कासगंज के लिए निकला। लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्टी नेताओं को जनपद अलीगढ़ में ही रोक लिया गया।
