Tevar Times
Online Hindi News Portal

डीएलडब्ल्यू वाराणसी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गाजियाबाद को हराया

0

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के सुरियावां के मेढ़ी मैदान पर चल रही तेजधर ब्रह्मबाबा राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 11 वें दिन बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीएलडब्ल्यू वाराणसी (DLW Varanasi) ने गाजियाबाद को 29 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

DLW Varanasi defeated Ghaziabad in the quarter-finals
DLW Varanasi defeated Ghaziabad in the quarter-finals

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएलडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो के खेल में 9 विकेट पर 121 रन बनाए। जिसमें सबसे ज़्यादा अभिषेक ने 41 रन बनाए और भास्करमणि त्रिपाठी ने 26 व अभय यादव ने 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। गाजियाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोविंद ने 21 रन देकर दो विकेट लिए जबकि नीतिन , शैलेश राय व इमरान एक – एक विकेट लेने में सफल रहे।

122 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी गाजियाबाद की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। जबकि डीएलडब्ल्यू की कसी गेंदबाजी व चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत 19 रन बनाने में ही आधे से अधिक टीम पैवेलियन लौट गयी । सातवें विकेट पर शैलेश राय सूरजभान ने 73 रनों की साझेदारी कर मुकाबले में रोमांच ला दिया। आउट होने से पहले शैलेश राय ने 55 व सूरजभान ने 15 रन बनाए।

टीम के दूसरे बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। 92 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। डीएलडब्ल्यू वाराणसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए भास्कर त्रिपाठी व दीपक ने तीन- तीन विकेट लिए जबकि शमसूद को दो व अभय को एक विकेट मिला। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन हेतु भास्कर त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के साथ एक मोबाइल सेट दिया गया।

इससे पुर्व छात्रनेता संतोष यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह ,अभयराज सिंह ,नंदलाल गुप्ता ,आलोक श्रीवास्तव ,राज कुमार सरोज,परमेंद्र गौतम ,जेपीसिंह, जमींदार बिंद श्याम दिनेश शिवधनी यादव वसीम अंसारी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More