कुशीनगर के थाई मंदिर में तथागत बुद्ध के साथ त्रिदेव पूजे जाते
कुशीनगर। जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर के थाई मंदिर (Thai Temple) में तथागत बुद्ध के साथ त्रिदेव पूजे जाते हैं। अनीश्वरवादी बुद्ध के साथ सनातन धर्म के त्रिदेव की पूजा कहीं और नहीं होती है। यहां दो संस्कृतियों के मेल का अनूठा संगम पिछले 24 सालों से झलकता है।
