केंद्रीय बजट हर भारतीय की आकांक्षा पर खरा उतरने वाला : योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट (Budget) को अप्रत्याशित और ऐतिहासिक बजट बताते हुए सराहाना की। सीएम ने कहा कि यह बजट हर भारतीय की आकांक्षा पर खरा उतरने वाला है। उन्हें (योगी) पूरी तरह विश्वास है कि इस बजट से देश के चहुंमुखी विकास को और गति मिलेगी।
