मोदी सरकार का बजट गरीब-विरोधी और धन्ना सेठ-समर्थक : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरूवार को संसद में पेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के अन्तिम केन्द्रीय बजट (Central budget) को गत वर्षों की तरह ही केवल लच्छेदार बातों वाला छलावा व ग़रीब-विरोधी एवं धन्नासेठ-समर्थक करार दिया है।
