लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की 50वीं पुण्य तिथि पर दीनदयाल वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व चुम्बकीय था। उनकी सज्जनता, सादगी एवं मित्रवत व्यवहार ऐसा था जो सबको अपनी ओर आकर्षित करता था।
सबको साथ लेकर चलने की उनमें अद्भुत शक्ति थी। जिन लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को देखा व सुना है, उनकी वाणी व विचार से उन्हें आज भी प्रेरणा मिलती है।
लेकिन जिन लोगों ने उन्हें नहीं देखा है वे भी उनके विचार के आधार पर काम करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल ने अपने विचारों के माध्यम से लोगों में विश्वास पैदा किया।
नाईक ने कहा कि पंडित दीनदयाल की यह 50वीं पुण्यतिथि है लेकिन उनके विचारों को लेकर हम आज भी सामाजिक, राजनैतिक व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं।
