Tevar Times
Online Hindi News Portal

आतंकवादी संगठनों की शाखा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को कर देना चाहिए प्रतिबन्धित: बोर्ड

0
लखनऊ। उ.प्र. शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के अध्यक्ष सै0 वसीम रिजवी ने कहा है कि कट्टरपंथी मानसिकता के लोग जो अपने को तथाकथित मुसलमान कहते हैं, वह हिन्दुस्तान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के मुसलमानों से सम्बन्धित अहम फैसले पाकिस्तान और सऊदी अरब के आतंकवादी संगठन तय करते हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इन आतंकवादी संगठनों की एक शाखा है, जो इनकी विचार धाराओं पर चलते हुए देश का माहोल खराब कर रहा है।
रिज़वी ने कहा कि जनाब सलमान नदवी साहब उ.प्र. शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा दिये गए फॉर्मूले से लगभग सहमत हैं और उन्होंनें भी वही बात कही है, जो उ.प्र. शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड ने कही है। अयोध्या में राम मन्दिर बनना चाहिए और मुसलमान अपनी मस्जिद वहॉ से दूर किसी गैर विवादित जगह पर बनाएं यही एक मात्र रास्ता है।
AIMPLB linked to terror groups operating in Pak, Saudi: Shia Waqf Board
AIMPLB linked to terror groups operating in Pak, Saudi: Shia Waqf Board
देश में अमन और भाई चारा कायम करने का जनाब सलमान नदवी साहब ने जब अबूबकर बगदादी को मुबारकबाद का खत लिखा था, तब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और आज जब उन्होंने देश में अमन कायम रखने की दिशा में जाएज़ बात की है तो उन्हें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाल दिया गया।
रिज़वी ने कहा कि जाकिर नायक जैसा आतंकवादी जिसको हिन्दुस्तान ने भगौड़ा घोषित कर रखा है, वह आज तक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का सदस्य है, उसे आज तक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से नहीं निकाला गया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को आतंकवादी संगठन मानते हुए प्रतिबन्धित कर देना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More