फुटेज देखकर जुटाये जायेगें आंकड़े
लखीमपुर खीरी। भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्लूआईआई) की निगरानी में होनें वाली वन्यजीवों की गणना को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।
दुधवा पार्क, बफरजोन और दक्षिण खीरी वन प्रभा में 400 कैमरे लगायें जा रहे है। खास बात यह है कि जिला पीलीभीत बफरजोन के मैलानी और भीरा रेंज में वन्यजीवों की गणना आखिर चरण में करायी जायेगी।
बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में वन्यजीवों की संख्या ज्यादा है, जिनकी गणना के लिये इन क्षेत्रां में एक साथ कैमरे लगायें और फुटेज देखकर उनके आंकड़े जुटायें जायेगें। इस बावत बफरजोन और पीलीभीत के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।

डब्ल्यूआईआई की चार वर्ष में एक बार होने वाल गणना में इस बार बाघ-तेन्दुओं के साथ-साथ शाकाहारी वन्यजीवों जैसे भालू, हिरन, खरगोश, जंगली सुअर की भी गणना करायी जानी है।
मौजूदा समय में फील्ड स्टाप को वन्यजीवों के लिए संवेदनशील स्थानो कां चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद 15 फरवरी से इन स्थानां पर कैमरे लगाने का काम शुरू किया जायेगा। कुल 400 कैमरे लगायें जायेगें, जिनसे वन्यजीवों के फुटेज कैद होगें।
