Tevar Times
Online Hindi News Portal

15 से दुधवा, बफरजोन और दक्षिण खीरी में लगायें जायेगें 400 कैमरे

0

फुटेज देखकर जुटाये जायेगें आंकड़े

लखीमपुर खीरी। भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्लूआईआई) की निगरानी में होनें वाली वन्यजीवों की गणना को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।
दुधवा पार्क, बफरजोन और दक्षिण खीरी वन प्रभा में 400 कैमरे लगायें जा रहे है। खास बात यह है कि जिला पीलीभीत बफरजोन के मैलानी और भीरा रेंज में वन्यजीवों की गणना आखिर चरण में करायी जायेगी।
बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में वन्यजीवों की संख्या ज्यादा है, जिनकी गणना के लिये इन क्षेत्रां में एक साथ कैमरे लगायें और फुटेज देखकर उनके आंकड़े जुटायें जायेगें। इस बावत बफरजोन और पीलीभीत के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।
Dudhwa National Park
Dudhwa National Park
डब्ल्यूआईआई की चार वर्ष में एक बार होने वाल गणना में इस बार बाघ-तेन्दुओं के साथ-साथ शाकाहारी वन्यजीवों जैसे भालू, हिरन, खरगोश, जंगली सुअर की भी गणना करायी जानी है।
मौजूदा समय में फील्ड स्टाप को वन्यजीवों के लिए संवेदनशील स्थानो कां चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद 15 फरवरी से इन स्थानां पर कैमरे लगाने का काम शुरू किया जायेगा। कुल 400 कैमरे लगायें जायेगें, जिनसे वन्यजीवों के फुटेज कैद होगें।
Dudhwa National Park
Dudhwa National Park
अधिकारियों ने बताया कि किशनपुर सेंच्चुरी से सटे बफरजोन के मैलानी व भीरा रेंज के साथ ही पीलीभीत जिले के जंगलां को भी आखिरी चरण में शामिल किया गया है।
सम्भावना जताई जा रही कि इन इलाकों के जंगलों को भी आखिरी चरण में शामिल किया गया है। सम्भावना जताई जा रही है कि इन इलाकों के जंगलां में वन्यजीवों की गणना पूरी तरह कैमरा टै्रपिंग विधि से कराई जायेगी। ताकि हर प्रजाति के वन्यजीवों की सटीक संख्या का पता चल सके।
बफर जोन के उपनिदेशक डा. अनिल कुमार पटेल कहते है कि वन्यजीवों की गणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। दुधवा पार्क व अन्य क्षेत्रों में 15 फरवरी से कैमरे लगायें जायेगें। जबकि पीलीभीत, मैलानी और भीरा में आखिरी चरण में गणना की जानी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More