-
डीएम ने की आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा
फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार (DM Faizabad Dr Anil Kumar) ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं सीमाकंन/पैमाइश सम्बन्धी लम्बित वादों की समीक्षा करते हुये शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारित न करने वाले अधिकारियों को सचेत करते हुये कहा कि पोर्टल पर पड़ी लम्बित शिकायतों की समीक्षा अत्यन्त उच्च स्तर पर होती है।
जिलाधिकारी (DM Faizabad Dr Anil Kumar) ने पिछली दो बैठको में नगर निगम विभाग के अनुपस्थित होने तथा आबकारी विभाग, खनन निरीक्षक आशीष द्विवेदी के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागो के नोडल अधिकारी को ही बैठक में आने के निर्देश दिये।
ये भी पढ़े : शिकायतों का समयबद्ध करें निस्तारण: डा. अनिल कुमार
जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग के 24 डिफाल्टर, डी0पी0आर0ओ0 के 19 डिफाल्टर, एस0डी0एम0 बीकापुर के 19 डिफाल्टर, एस0डी0एम0 सोहावल के 12 डिफाल्टर, सी0एम0ओ0 के 17 डिफाल्टर तथा बी0डी0ओ0 मवई के पोर्टल पर 06 डिफाल्टर शिकायतें है।
जिलाधिकारी ने कहा कि डिफाल्टर शिकायतों को दो दिन के अन्दर निस्तारित किया जाने तथा आगे आने वाले शिकायतो को डिफाल्टर होने से पहले निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने जिन विकासखण्डों के पोर्टल पर शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी मे हैं उनके खिलाफ पृथक से पत्राचार निर्गत करने के निर्देश दिये।
