Tobacco Products से होने वाले दुष्प्रभाव पर हुई चर्चा
फैजाबाद। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति व पुनरीक्षि राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि दोनो कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाना चाहिये।
हमारी युवा पीढ़ी को तम्बाकू से दूर रखने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि यह लोग यह जानते है कि तम्बाकू के उपयोग से हमें गले का कैंसर हो सकता है। फिर भी तम्बाकू के सेंवन को अपने जीवन में सुमार किये हुये है।
जिस परिवार में तम्बाकू की वजह से कोई गम्भीर बीमारी होती है तो उससे वह बीमार व्यक्ति ही नही पूरा परिवार आर्थिक व सामाजिक रूप से प्रभावित होता ही है और बैठे बैठायें अनावश्यक भाग दौड़ परिवार के सदस्यो को करना पड़ता है।
उन्होनें बताया कि भारत में 275 मिलियन व्यक्ति तम्बाकू का किसी न किसी रूप में उपयोग करते है। देश की जनसंख्या का एक तिहाई (35 प्रतिशत) व्यक्ति (15 वर्ष से अधिक) तम्बाकू का उपयोग करता है, 4 प्रतिशत युवा (13 से 15 वर्ष) सिगरेट के माध्यम से धु्रमपान करते है जबकि 12 प्रतिशत युवा अन्य माध्यम से तम्बाकू का सेवन करते है यह स्थिति विस्फोटक है।
हर माँ-बाप, हर गणमान्य नागरिक शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अध्यापक मीडिया से जुड़े लोगो, जनप्रतिनिधियों को आगे आकर प्रतिदिन कम से कम दो लोगो को जो तम्बाकू का सेवन करते हो उनकी कांवसिलिंग कर तम्बाकू के सेवन से दूर करने का प्रयास करना चाहिये।
जिलाधिकारी ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया कि प्रति वर्ष 10 लाख भारतीयों की मौत तम्बाकू से स्वास्थ्य पर क्रुप्रभाव पड़ने से होती है तथा प्रति घण्टे 90 व्यक्तियों की मौत तम्बाकू से होती है।
यदि यही स्थिति रही तो 2020 तक कुल मौतो में से 13 प्रतिशित मौतें तम्बाकू के सेवन के कारण होगी। अतः से युवा पीढ़ी को सचेत होकर अपने व अपने परिवार के भविष्य को संवारने में लगना चाहिये। सिगरेट व बीड़ी से धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की अपने आयु से 6 से 10 वर्ष पहले ही मौत हो जाती है।
मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू की सेवन से प्रति वर्ष 4 लाख कैंसर के मरीज, 13 लाख ह्रदय से सम्बन्धित बीमारी के मरीज निकलते है और विश्व में सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर के मरीज है। तम्बाकू के सेवन करने वाले व्यक्ति न केवल अपने को दुश्चक्र से न ही अपने को प्रभावित करते है बल्कि अपने आस-पास के लोगो को भी प्रभावित करते है।
