भाजपा नेता की राइस मिल पर छापा, सरकारी खाद्यान्न 10 हजार बोरी बरामद
-
छापे के दौरान मिल छोड़ मालिक लेबर सब फरार
-
सरकारी राशन का दस हजार बोरी चावल राईस मिल से बरामद
हरदोई। जिले में सरकारी राशन के एक बड़े खेल का खुलासा हुआ है। प्रशासन ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक तथाकथित बीजेपी नेता की राइस मिल (Rice Mill) पर छापा मारकर सरकारी राशन के चावल की लगभग 10 हजार से अधिक बोरियां बरामद की है।
जिस राइस मिलर के यहां सरकारी राशन के चावल की बरामदगी हुई है उसके पास आवश्यक वस्तु निगम के आठ गोदाम का हैंडलिंग का ठेका भी हैं। इन्ही आवश्यक वस्तु निगम के गोदामों से सरकारी राशन विक्रेताओं को चावल दिया जाता है देर रात में सरकारी अमला ,पूर्ति विभाग के अधिकारी पुलिस और डिप्टी आरएमओ समेत तमाम अधिकारियों की फौज कोतवाली देहात इलाके के पशुपतिनाथ एग्रो राइस मिल में छापेमारी करने में जुटी हुई है।
दरअसल तथाकथित भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता के पिता शैलेन्द्र गुप्ता की इस राइस मिल में सरकारी राशन के चावल के लंबे चौड़े जखीरे की गुप्त सूचना प्रशासन को मिली थी। इस सूचना के बाद जब प्रशासन ने राइस मिल पर छापा मारा तो प्रशासनिक अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई।
