Tevar Times
Online Hindi News Portal

UP Budget 2018: योगी सरकार ने एक्सप्रेस-वे योजनाओं को दिया महत्व

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। प्रदेश में निवेश बढ़ाने और विकास के ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने इस बार एक्सप्रेस वे योजनाओं को खास तरजीह दी है।
सरकार ने बजट में बुंदेलखंड, गोरखपुर लिंक के साथ लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के लिए करोड़ों रुपए सुरिक्षत किए हैं। यही नहीं प्रदेश के आगरा, कानपुर व मेरठ में मेट्रो प्रोजैक्ट्स शुरू करने के लिए भी सरकार ने बजट में प्रावधान किया है।
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा बजट भाषण में बताया कि सरकार इस वित्तीय वर्ष में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 650 करोड़ दे रही है। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपए, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 550 करोड़ रुपए, लखनऊ-आगरा के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यही नहीं सरकार ने निवेश बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था की है।
UP Budget 2018: Yogi Adityanath budget focuses on farmers & infrastructure development
UP Budget 2018: Yogi Adityanath budget focuses on farmers & infrastructure development

100 नए आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेंगे 

सरकार ने ऐलान किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 100 नए आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 291 करोड़ रुपए दिए है।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के फेज-3 के अन्तर्गत 04 मेडिकल कालेजों झांसी, गोरखपुर, इलाहाबाद तथा मेरठ में उच्चीकृत सुपर स्पेशियलिटी विभाग बनाये जा रहे तथा 02 मेडिकल कॉलेजों कानपुर एवं आगरा में सुपर स्पेशियलिटी विभाग बनाये जाने के लिए 126 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
यूपी में रोड के निर्माण के लिए 11 हजार 3 सौ 43 करोड़, पुलों के निर्माण के लिए 1 हजार 8 सौ 17 करोड़, सिंचाई सरयू नहर परियोजना के लिए 1 हजार 614 करोड़ रुपये का बजट दिया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2 हजार 8 सौ 73 करोड़ रुपए दिए हैं।
वहीं हथकरघा और हैंडलूम के लिए 50 करोड़, बुनकर को रियायती दर पर बिजली के लिए 150 करोड़ दिए हैं। आईटी के तहत ई आफिस के लिए 30 करोड़ रुपए स्टार्टअप फंड के लिए 250 करोड़, प्रधानमंत्री चिकित्सा शिक्षा के तहत सुपर स्पेशिलिटी विभाग बनाए जाने हेतु 126 करोड़ रुपये, पीजीआई में 200 बेड की वृद्धि की गई।
रोबोटिक सर्जरी प्रारम्भ की गई प्रदेश के पांच जनपद फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर में जिला चिकित्सालय के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा सरकार ने सभी केंद्रीय योजनाओ के लिए प्रचुर मात्रा में बजट दिया। 14 लाख 384 करोड़ रुपये नई योजनाओं के लिए सरकार ने बजट दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More