UP Budget 2018: योगी सरकार ने एक्सप्रेस-वे योजनाओं को दिया महत्व
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। प्रदेश में निवेश बढ़ाने और विकास के ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने इस बार एक्सप्रेस वे योजनाओं को खास तरजीह दी है।
सरकार ने बजट में बुंदेलखंड, गोरखपुर लिंक के साथ लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के लिए करोड़ों रुपए सुरिक्षत किए हैं। यही नहीं प्रदेश के आगरा, कानपुर व मेरठ में मेट्रो प्रोजैक्ट्स शुरू करने के लिए भी सरकार ने बजट में प्रावधान किया है।
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा बजट भाषण में बताया कि सरकार इस वित्तीय वर्ष में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 650 करोड़ दे रही है। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपए, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 550 करोड़ रुपए, लखनऊ-आगरा के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यही नहीं सरकार ने निवेश बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था की है।
