कर्ज माफी के लिए मुख्यमंत्री आवास के पास पेड़ पर चढ़ा किसान, उतारा
लखनऊ। कर्ज माफी की मांग को लेकर शुक्रवार को एक ललितपुर जनपद का एक किसान कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास (CM house) के पास एक पेड़ पर चढ़ गया और अपनी मांग को लेकर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। जिससे मौके पर हड़कम्प मच गया।
मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दमकल टीम के साथ किसान के बेटे से मार्मिक अपील कराते हुए पिता को पेड़ से उतरने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने पेड़ से उतरे किसान को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
