Tevar Times
Online Hindi News Portal

उ.प्र. सरकार के बजट में शब्दजाल से सब्जबाग दिखाने की कोशिश: कांग्रेस

0
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा आज जो दूसरा बजट पेश किया गया है उसमें शब्दजाल से शब्जबाग दिखाने की कोशिश की गयी है। पार्टी ने कहा है कि किसान प्रधान प्रदेश में किसानों के प्रति कहीं भी संवेदनशीलता देखने को नहीं मिली।
किसानों की आय 2022 तक दो गुनी करने की बात कही गयी है जो कृषि विकास दर इस समय है और जितने का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है उससे 2052 तक कृषि आय दो गुनी हो पायेगी। इसलिए किसानों की आय दो गुनी करने की बात किसानों के साथ छलावा है क्योंकि बगैर एमएसपी बढ़ाये या कृषि पर लागत मूल्य कम किये बिना कृषि आय बढ़ाई नहीं जा सकती।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद किसानों की कर्जमाफी एक बड़ा मुद्दा था। पुवर फाइनेन्शियल स्टेट्स होने की वजह से बजट पूरा नहीं हेने के कारण घोषित सभी किसानों की कर्जमाफी नहीं हो पायी थी जिसका जिक्र इस बजट में नहीं है कि शेष किसानों की कर्ज कैसे माफ करेंगे?
गन्ना एवं आलू किसानों की समस्या प्रदेश की मुख्य समस्या है। इस बजट में मूल्य सम्बन्धी समस्या का कोई जिक्र नहीं है। छुट्टा जानवर जो किसानों के लिए अभिशाप बन गये हैं उनके रखरखाव की कोई बात नहीं की गयी है।
प्रवक्ता ने कहा कि जहां पिछली बार इस अनुभवहीन सरकार ने जमीन से पानी निकालने का कार्य एड़ी से रगड़कर करने की कर रही थी। लगता है अब सरकार चलाना कितना कठिन है यह समझ में आने लगा है कि इस बार पानी निकालने का जिक्र खुदाई से करने की बात की गयी है। गरीबों के लिए अन्नपूर्णा येजना पूरे बजट से ही गायब कर दी गयी है।
रोजगार के बारे में कोई खास योजना प्रस्तुत नहीं की गयी है। स्वरोजगार के नाम पर सौ करोड़ का बजट 22 करोड़ की जनता के लिहाज से ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। प्रवक्ता ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु कोई बजट का निर्धारण नहीं है जो सबसे जरूरी चीज है।
प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ जहां उ0प्र0 के 10 लाख छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा छोड़ दी है उसके गुणवत्ता सुधार के लिए एवं वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए न्यूनतम मानदेय जो पांच सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से चुनाव घोषणापत्र में बड़े जोर शोर से उठाया गया है उसका कोई जिक्र नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहाकि कुल मिलाकर पूरा बजट शब्दजाल से शब्जबाग दिखाने की कोशिश है इसे बहुत निराशाजनक कहा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More