Tevar Times
Online Hindi News Portal

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए योगी सरकार ने उठाया अहम कदम

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बजट में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव की कवायद की है। इसके तहत सर्व शिक्षा अभियान के लिए 18 हजार करोड़ से ज्यादा की व्यवस्था की गई है। सरकार ने स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के साथ ही मदरसा शिक्षा के आधुनिकीकरण पर भी खासा जोर दिया है।
योगी सरकार ने बजट में सर्व शिक्षा अभियान के लिए 18 हजार 167 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अलावा बजट में कक्षा 1 से 8 तक निःशुल्क किताबों के लिए 76 करोड़ रुपए, यूनिफॉर्म के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वहीं मिड डे मील के लिए 2 हजार 48 करोड़ रुपए, फल वितरण के लिए 167 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
प्राथमिक स्कूलों में बिजली, फर्नीचर और पानी के लिए 500 करोड़ का बजट दिया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा अभियान 480 करोड़ रुपए, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल विद्यालय 26 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए 167 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
yogi government takes important step towards improvement in education
yogi government takes important step towards improvement in education
इसके अलावा सरकार ने अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना के लिए 21 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। वहीं महिला एवं बाल कल्याण के लिए सरकार ने 8 हजार 815 करोड़ रुपए, महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सबला योजना के लिए 351 करोड़ रुपए, बाल पुष्टाहार के लिए 3 हजार 780 करोड़ रुपए दिए हैं।
मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 404 करोड़ का बजट 
इसके अलावा योगी सरकार ने अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 404 करोड़ का बजट दिया है। वहीं अरबी पाठशालाओं को 486 करोड़ के अनुदान की व्यवस्था की गई। साथ ही मान्यता प्राप्त आलिया स्तर के 246 अरबी-फारसी मदरसों को अनुदान के लिए 215 करोड़ दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More