Tevar Times
Online Hindi News Portal

धर्मिक नहीं विशुद्ध आर्थिक है बजट में ब्रज पर सरकार की मेहरबानी

0
  • पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से ब्रज को देख रही भी सरकार
  • हर सरकार में मथुरा के प्रति दिखा है अनुराग, आधारभूत सुविधाओं की भी नहीं हो सकी है संतृप्तता
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले बजट (UP Budget 2018) में ब्रज के विकास को खासी तवज्जो दी है। बजट में ब्रजविकास ट्रस्ट एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से खर्च के लिए भारीभरकम धनरािश आवंटित की है।  इसे मथुरा, काशी, अयोध्या के नारे से भाजपा के लगाव के साथ जोडकर भी देखा जा रहा है लेकिन हकीकत में यह विशुद्धरूप से सरकार के लिए राजस्व प्राप्ति और पर्यटन उद्योग को पंख लगाने की योजना का हिस्सा है।
UP Budget 2018: Yogi Adityanath budget focuses on farmers & infrastructure development
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा का वृंदावन देश के छह बड़े तीर्थस्थलों में शामिल हो गया है। धर्मनगरी में साल भर में करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वर्ष 2014 से कृष्ण भक्तों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। बरसाना में भी 60 लाख भक्त एक साल में पहुंचते हैं। योगी आदित्यनाथ के बरसाना में होली खेलने के कार्यक्रम की चर्चा से बरसाना में पर्यटकों की आवाक और बढ़ेगी।
अगर मंदिरों पर जुटने वाली भक्तों की भीड़ के लिहाज से बात करें तो वैष्णो देवी, हरिद्वार, सिरडी साईं बाबा, तिरुपति बालाजी और केदारनाथ बद्रीनाथ देश के बड़े तीर्थस्थल हैं। मथुरा तो इस सूची में पहले से ही शामिल था लेकिन अब वृंदावन भी शामिल हो गया है। अगर पर्यटन विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वृंदावन में साल भर में एक करोड़ 50 लाख भक्त भगवान के दर्शनों को पहुंचते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More