-
पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से ब्रज को देख रही भी सरकार
-
हर सरकार में मथुरा के प्रति दिखा है अनुराग, आधारभूत सुविधाओं की भी नहीं हो सकी है संतृप्तता
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले बजट (UP Budget 2018) में ब्रज के विकास को खासी तवज्जो दी है। बजट में ब्रजविकास ट्रस्ट एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से खर्च के लिए भारीभरकम धनरािश आवंटित की है। इसे मथुरा, काशी, अयोध्या के नारे से भाजपा के लगाव के साथ जोडकर भी देखा जा रहा है लेकिन हकीकत में यह विशुद्धरूप से सरकार के लिए राजस्व प्राप्ति और पर्यटन उद्योग को पंख लगाने की योजना का हिस्सा है।
