Tevar Times
Online Hindi News Portal

ब्रज भूमि से संतों ने किया जातीय भेदभाव पर आघात: स्वामी रामदेव

0
  • जाति के नाम पर पूरे देश में आग लगी हुई है: स्वामी रामदेव
  • हिन्दू समाज में जातीय भेदभाव ने बनाये मुसलमान व ईसाई: स्वामी अवधेशानन्द गिरि
मथुरा। शास्त्रों की युगानुरूप व्याख्या करने की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामय: तथा विश्व बिन्धुत्व को आदर्श मानने वाले सनातन धर्म में पहले से सामाजिक समरसता के बीज मौजूद हैं।

रमणरेती धाम में आयोजित गुरु कार्षिण गोपाल जयन्ती

महोत्सव के मंच से योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने स्पष्ट किया कि जब पंचतत्व, पंच ज्ञानेन्द्रियों एवं पंच कर्मेन्द्रियों के आधार पर हमारे यहां सहज प्रेम एवं एकत्व को संस्कृति ही स्वीकार्य है तो मात्र जन्म के आधार पर जातीय भेदभाव को किसी भी प्रकार उचित नहीं ठहराया जा सकता।
जातीय भेदभाव की ऊंची दीवारें हमें बांटती हैं, अत: उन्हें गिराकर पुन: सामाजिक समरसता पैदा करना जरूरी है। जाति के नाम पर आज पूरे देश में आग लगी हुई है। राजनेता भी समाज को विभाजित करके रखना चाहते हैं।
सन्तों महन्तों तक में जाति के आधार पर भेदभाव एवं ठेकेदारी चल रही है। उन्होंने बड़ी पीड़ा के साथ कहा कि यदि हमने जातीय भेदभाव पैदा न किया होता तो आज देश में एक भी मुसलमान तथा ईसाई न होता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More