Tevar Times
Online Hindi News Portal

टप्पेबाज गिरोह के 05 सदस्य व 04 चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0

चोरों के पास से 35 मोबाइल बरामद

फतेहपुर। राधानगर चौकी पुलिस ने जहां शहर क्षेत्र के गाजीपुर बस स्टैण्ड के समीप से पांच टप्पेबाजों को दबोचकर उनके पास से 15400 रूपये नकद व पांच अदद मोबाइल बरामद किये।
वहीं गाजीपुर थाना प्रभारी ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ लक्ष्मनपुर ससुर खदेरी पुल पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार शातिर चोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पकड़े गये चोरों के पास से 35 मोबाइल भी बरामद किये हैं। पुलिस टीमों की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने शाबाशी दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आज बताया कि राधानगर चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह की टीम ने गाजीपुर बस स्टैण्ड के पास से पांच टप्पेबाजों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने अपने नाम निसार पुत्र ताज मोहम्मद, सेव खान पुत्र मुनव्वर, सुवान पुत्र अय्यूब निवासीगण हमीदाबाज थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, साबिर पुत्र आबिद निवासी हरदौली बिन्दकी व मोनू पुत्र नफीस निवासी डगरिया मजरे सोरा थाना गाजीपुर हाल पता घोड़े सहजनवा मजार कोतवाली बताया। अभियुक्तों से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि वह लोग टप्पेबाजी करते हैं।
thief arrested
thief arrested
शहर क्षेत्र में रेडीमेड कपड़ों की फेरी करते हैं। भीड़भाड़ स्थानों पर टप्पेबाजी व बैग आदि से सामान व नकदी की चोरी करते हैं। एक सप्ताह पहले देवीगंज ओवर ब्रिज के नीचे स्टेट बैंक के सामने सभी लोगों ने बैंक से पैसा निकालकर आ रहे एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करके दो लाख रूपये का लालच देकर एक सफेद रूमाल में नोट की गड्डी के बराबर पेपर बनाकर दे दिये थे। उससे सभी लोग बीस-बीस हजार रूपये करके चालीस हजार ले गये थे।
पकड़े गये निसार ने बताया कि उसके हिस्से में ग्यारह हजार रूपये आये थे। जिसमें से कुछ खर्च हो गये थे। साबिर के हिस्से में आठ हजार आये थे। जिसमें उसने कुछ खर्च कर दिये शेष 3300 बचे हैं। मोनू के अनुसार उसके हिस्से में सात हजार रूपये आये थे। शेष 3380 रूपये बचे हैं। सेव खान ने बताया कि उसके हिस्से में 7000 आये थे। सवान के हिस्से में भी सात हजार आये थे। पुलिस ने कुल 15400 रूपये व पांच अदद मोबाइल बरामद किये हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दूसरी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बताया कि थानाध्यक्ष गाजीपुर धीरेन्द्र कुमार सिंह टीम ने रात लगभग ढाई बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्ति को रोका औश्र चेक किया, जिनके पास से चोरी के 35 मोबाइल फोन कीमत लगभग 350000 रूपये तथा 16290 रूपये नकद बरामद हुए।गिरफ्तार चोरों ने अपने नाम राज नोनिया पुत्र मेघनाथ, देवराज पुत्र मुनेश्वर बताया। जबकि दो चोर नाबालिग हैं। सभी लोग बाबूपुर राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार चोरों से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि बरामद मोबाइल चोरी के हैं। चोरी के साथ-साथ यह लोग धोखा देकर नोट के बदले कागज की गड्डी देकर रूपये भी ठगते हैं। गैंग का मुखिया सूरज महतो पुत्र सौदागर निवासी तीन पहाड़ बाबूपुर थाना साहिबगंज झारखण्ड है। जो हम लोगों से मोबाइल लेकर गांव जाकर अच्छे दामों पर बेंचता है।
इसके अलावा पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बजाज पल्सर रंग केसरी नं0 यूपी-71आर/9740 व डिस्कवर नं0 यूपी-71डी/9343 भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More