चोरों के पास से 35 मोबाइल बरामद
फतेहपुर। राधानगर चौकी पुलिस ने जहां शहर क्षेत्र के गाजीपुर बस स्टैण्ड के समीप से पांच टप्पेबाजों को दबोचकर उनके पास से 15400 रूपये नकद व पांच अदद मोबाइल बरामद किये।
वहीं गाजीपुर थाना प्रभारी ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ लक्ष्मनपुर ससुर खदेरी पुल पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार शातिर चोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पकड़े गये चोरों के पास से 35 मोबाइल भी बरामद किये हैं। पुलिस टीमों की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने शाबाशी दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आज बताया कि राधानगर चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह की टीम ने गाजीपुर बस स्टैण्ड के पास से पांच टप्पेबाजों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने अपने नाम निसार पुत्र ताज मोहम्मद, सेव खान पुत्र मुनव्वर, सुवान पुत्र अय्यूब निवासीगण हमीदाबाज थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, साबिर पुत्र आबिद निवासी हरदौली बिन्दकी व मोनू पुत्र नफीस निवासी डगरिया मजरे सोरा थाना गाजीपुर हाल पता घोड़े सहजनवा मजार कोतवाली बताया। अभियुक्तों से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि वह लोग टप्पेबाजी करते हैं।
