Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूपी के 6 जिलों में E-Hospital इंफॉर्मेशन सिस्टम की हुई शुरुआत

0

मंत्री आशुतोष टंडन ने किया शुभारम्भ, की वेबसाइट लांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ’गोपाल’ ने शनिवार को बहुपयोगी E-Hospital इंफारमेशन सिस्टम का का शुभारम्भ किया। साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग की नवीन विभागीय वेबसाइट भी लांच की।
आज योजना भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टंडन  ने कहा कि प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में प्रथम बार रोगियों की सुविधा के लिए ई-हास्पिटल इंफारमेशन सिस्टम की शुरुआत की जा रही है, जिसके अतंर्गत प्रथम चरण में वर्ष 2005 के पूर्व से स्थापित 06 राजकीय मेडिकल कालेजों यथा कानपुर, आगरा, झांसी, मेरठ, गोरखपुर एवं इलाहाबाद तथा जनपद कानपुर में स्थापित जेके कैंसर संस्थान तथा हृदय रोग संस्थान में इसे लागू किया जाएगा।
इस बहुपयोगी योजना को एनआईसी के सहयोग से प्रारम्भ किया जा रहा है। वस्तुतः ई-हास्पिटल इंफारमेशन सिस्टम एक वेव आधारित पोर्टल है, जिसके माध्यम से रोगियों को 20 से अधिक मॉड्यूल जो कि रोगी पंजीकरण,ओपीडी, आईपीडी, वार्ड, आईसी0यू0, ओटी प्रबंधन, फार्मेसी, प्रशासनिक प्रबंधन इत्यादि की सुविधा प्राप्त होती है।
E-hospital information system started in 6 districts of UP
E-hospital information system started in 6 districts of UP
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि रोगियों को उनके पंजीकरण के समय ही एक यूआईडी नम्बर प्रदान किया जाएगा, जिसके आधार पर रोगियों को औषधियां, जांच रिपोर्ट, चिकित्सकीय परामर्श, चिकित्सीय संदर्भ इत्यादि की जानकारी तत्काल प्राप्त हो सकेगी। यही नहीं इस यूआईडी नम्बर के आधार पर ही जटिल रोगों से ग्रसित मरीज के प्रकरण में चिकित्सकों द्वारा मरीज की ऑनलाईन केस हिस्ट्री का परीक्षण करते हुए उचित परामर्श दिया जाना भी सम्भव हो सकेगा।
उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग की नवीन विभागीय वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि वर्तमान में संचालित वेबसाइटों में विभाग की समस्त योजनाएं, सूचनाएं एवं निर्णयों संबंधी जानकारियां समाहित न होने से आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
हमारी सरकार द्वारा समस्त विभागीय जानकारियों एवं शासन द्वारा समय-समय पर जनकल्याण में लिए गए निर्णयों, कल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस तथा चिकित्सा/पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अवगत कराये जाने के उद्देश्य से नवीन विभागीय वेबसाईट का उद्घाटन किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा डा रजनीश दुबे, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रो केके गुप्ता तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं राजकीय मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More