मंत्री आशुतोष टंडन ने किया शुभारम्भ, की वेबसाइट लांच
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ’गोपाल’ ने शनिवार को बहुपयोगी E-Hospital इंफारमेशन सिस्टम का का शुभारम्भ किया। साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग की नवीन विभागीय वेबसाइट भी लांच की।
आज योजना भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टंडन ने कहा कि प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में प्रथम बार रोगियों की सुविधा के लिए ई-हास्पिटल इंफारमेशन सिस्टम की शुरुआत की जा रही है, जिसके अतंर्गत प्रथम चरण में वर्ष 2005 के पूर्व से स्थापित 06 राजकीय मेडिकल कालेजों यथा कानपुर, आगरा, झांसी, मेरठ, गोरखपुर एवं इलाहाबाद तथा जनपद कानपुर में स्थापित जेके कैंसर संस्थान तथा हृदय रोग संस्थान में इसे लागू किया जाएगा।
इस बहुपयोगी योजना को एनआईसी के सहयोग से प्रारम्भ किया जा रहा है। वस्तुतः ई-हास्पिटल इंफारमेशन सिस्टम एक वेव आधारित पोर्टल है, जिसके माध्यम से रोगियों को 20 से अधिक मॉड्यूल जो कि रोगी पंजीकरण,ओपीडी, आईपीडी, वार्ड, आईसी0यू0, ओटी प्रबंधन, फार्मेसी, प्रशासनिक प्रबंधन इत्यादि की सुविधा प्राप्त होती है।
