Tevar Times
Online Hindi News Portal

आईएएस अनुराग की मौत मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और सीबीआई कटघरे में…

0
  • पिता ने कहा आरोपियों को बचा रही है सीबीआई

  • बेटे की मौत में मुख्यमंत्री का भी है हाथ : पिता

बहराइच। कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी व फूड कमिश्नर के पद पर तैनात रहे नगर के रहने वाले अनुराग तिवारी की मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम पर परिजनों ने केस में जानबूझकर हीलाहवाली करने व दोषियों पर अभी कोई कार्यवाही न कर बार-बार उन्हें ही परेशान करने का आरोप लगाते हुये टीम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या में खुद कर्नाटक के सीएम भी शामिल हैं।
murder allegations on karnataka cm siddaramaiah by the father of ias anurag tiwari
murder allegations on karnataka cm siddaramaiah by the father of ias anurag tiwari
बीते साल लखनऊ में कर्नाटक में फूड कमिश्नर के पद पर तैनात आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी। आज नगर के क़ानूनगोपुरा मोहल्ले में स्थित अनुराग तिवारी के मकान पर लखनऊ से सीबीआई के इंस्पेक्टर पूरन सिंह के नेतृत्व में दो लोगों की टीम पहुंची।
murder allegations on karnataka cm siddaramaiah by the father of ias anurag tiwari
murder allegations on karnataka cm siddaramaiah by the father of ias anurag tiwari
उन्होंने माता पिता व दोस्तों से करीब दो घंटे तक गहन पूछताछ की उसके बाद वो लोग चले गए। इस बीच अनुराग तिवारी के पिता बीएन तिवारी ने सीबीआई जांच पर असंतोष जताते हुये बेटे की हत्या में शामिल लोगों को बचाने के लिये बेवजह के सवाल पूछने की बात कही।
murder allegations on karnataka cm siddaramaiah by the father of ias anurag tiwari
murder allegations on karnataka cm siddaramaiah by the father of ias anurag tiwari
इतना ही नहीं पिता ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर अनुराग तिवारी की सुनियोजित हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या के बाद उसके कर्नाटक स्थित आवास की खिड़की व अलमारियों को भी तोड़ा गया आखिर ये सब किसके इशारे पर किया गया था।
murder allegations on karnataka cm siddaramaiah by the father of ias anurag tiwari
murder allegations on karnataka cm siddaramaiah by the father of ias anurag tiwari
अनुराग तिवारी की मां सुशीला ने बेटे की हत्या में पीएन सिंह, अकरम, इरफान नाम के लोगों का हाथ बताते हुये कहा कि अगर पीएन सिंह को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाये तो हमारे ईमानदार बेटे की हत्या का राज खुल सकता है। लेकिन सीबीआई की टीम उनपर कार्यवाही करने के बजाय बार-बार घर पर आकर बेवजह के सवाल पूछती है। जबकि वो लोग हमारी किसी बात को मनाने को तैयार नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More