आईएएस अनुराग की मौत मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और सीबीआई कटघरे में…
-
पिता ने कहा आरोपियों को बचा रही है सीबीआई
-
बेटे की मौत में मुख्यमंत्री का भी है हाथ : पिता
बहराइच। कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी व फूड कमिश्नर के पद पर तैनात रहे नगर के रहने वाले अनुराग तिवारी की मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम पर परिजनों ने केस में जानबूझकर हीलाहवाली करने व दोषियों पर अभी कोई कार्यवाही न कर बार-बार उन्हें ही परेशान करने का आरोप लगाते हुये टीम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या में खुद कर्नाटक के सीएम भी शामिल हैं।

बीते साल लखनऊ में कर्नाटक में फूड कमिश्नर के पद पर तैनात आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी। आज नगर के क़ानूनगोपुरा मोहल्ले में स्थित अनुराग तिवारी के मकान पर लखनऊ से सीबीआई के इंस्पेक्टर पूरन सिंह के नेतृत्व में दो लोगों की टीम पहुंची।

उन्होंने माता पिता व दोस्तों से करीब दो घंटे तक गहन पूछताछ की उसके बाद वो लोग चले गए। इस बीच अनुराग तिवारी के पिता बीएन तिवारी ने सीबीआई जांच पर असंतोष जताते हुये बेटे की हत्या में शामिल लोगों को बचाने के लिये बेवजह के सवाल पूछने की बात कही।

इतना ही नहीं पिता ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर अनुराग तिवारी की सुनियोजित हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या के बाद उसके कर्नाटक स्थित आवास की खिड़की व अलमारियों को भी तोड़ा गया आखिर ये सब किसके इशारे पर किया गया था।
