Tevar Times
Online Hindi News Portal

विपक्षी नेताओं पर दिए विवादित बयान पर नंदी ने मांगी माफी

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ’नंदी’ ने फूलपुर की चुनावी रैली के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं पर दिए अभद्र बयान पर पत्र लिखकर माफी मांग ली है। उन्होंने अपने माफीनामा में सफाई देते हुए लिखा कि भी यदि मेरे कथन से किसी को पीड़ा पहुंची हैं तो मैं अपने व्यक्तव्य वापस लेता हूं।
बता दे कि फूलपुर में चुनावी जनसभा के दौरान कैबिनेट मंत्री नंदी ने रामायण के पात्रों से विपक्षी दलों के नेताओं से तुलना करते हुए सपा सरक्षक मुलायम सिंह यादव को ’कलयुग का रावण’ और बसपा मुखिया मायावती को ’शूर्पणखा’ शिवपाल यादव को ’कुंभकर्ण’ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को ’मेघनाद’ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मारीच की संज्ञा दी थी।
Nand Gopal Nandi Apologies For His Comment On Mulayam And Mayawati
Nand Gopal Nandi Apologies For His Comment On Mulayam And Mayawati
साथ ही पीएम मोदी को विभीषण और सीएम योगी की हनुमान बताया था। उनके इस बयान को लेकर विधानसभा और विधानपरिषद में विपक्षी दलों ने नंदी के बयान की निन्दा करते हुए भारी हंगामा किया था। इसके बाद बुधवार को मंत्री नंदी ने अपने एक माफीनामा जारी कर अपने व्यक्तव्य को वापस ले लिया।
मंत्री ने माफीनामा जारी कर लिखा है कि जनसभा में मेरे व्यक्तव्यों से कुछ लोगों को पीड़ा पहुंची हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा आशय किसी को पीड़ा पहुंचने या अपमानित करना नहीं था। मैं होली के अवसर पर आए एक वाट्सएप मैसेज को जनता को पढ़कर सुना रहा था, जो ‘बुरा ना मानो होली’ के शीर्षक के तहत लिखा गया था। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि मेरा जनतांत्रिक मूल्यों और संसदीय भाषा में पूरा विश्वास है। फिर भी यदि मेरे कथन से किसी को पीड़ा पहुंची हैं तो मैं अपने व्यक्तव्य वापस लेता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More