विपक्षी नेताओं पर दिए विवादित बयान पर नंदी ने मांगी माफी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ’नंदी’ ने फूलपुर की चुनावी रैली के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं पर दिए अभद्र बयान पर पत्र लिखकर माफी मांग ली है। उन्होंने अपने माफीनामा में सफाई देते हुए लिखा कि भी यदि मेरे कथन से किसी को पीड़ा पहुंची हैं तो मैं अपने व्यक्तव्य वापस लेता हूं।
बता दे कि फूलपुर में चुनावी जनसभा के दौरान कैबिनेट मंत्री नंदी ने रामायण के पात्रों से विपक्षी दलों के नेताओं से तुलना करते हुए सपा सरक्षक मुलायम सिंह यादव को ’कलयुग का रावण’ और बसपा मुखिया मायावती को ’शूर्पणखा’ शिवपाल यादव को ’कुंभकर्ण’ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को ’मेघनाद’ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मारीच की संज्ञा दी थी।
