Tevar Times
Online Hindi News Portal

नोटिस मिलते ही आवास न बनने की दशा में मुसहर की मौत

0
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के खड्डा ब्लाक के नरकहवा गांव में कार्रवाई की नोटिस पाने के बाद तबीयत बिगड़ने से एक मुसहर की मौत हो गई। परिवारजनों के अनुसार नोटिस में एक मार्च तक आवास न बनने की दशा में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई थी।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना वर्ष 2016-17 में दिसंबर माह में गांव निवासी मुसहर हीरा को दूसरी किस्त मिली थी। लेकिन उसके आवास की छत नहीं लग सकी थी। परिवारीजनों के अनुसार बालू की किल्लत के कारण छत नहीं लग पा रही थी जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान पर जिले से लगातार आवास पूरा कराने का दबाव बन रहा था।
इसके बाद गांव के जिम्मेदार उस पर दबाव बना रहे थे। अपूर्ण आवासों की बनी सूची में हीरा का नाम होने के कारण बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से मंगलवार को एक नोटिस भेजी गई। नोटिस में एक मार्च तक आवास पूरा न कराने पर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई थी।
परिवारीजनों का कहना है कि मंगलवार दोपहर ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप गौड़ व रोजगार सेवक लालबहादुर यादव घर पहुंचे और नोटिस रिसीव कराते हुए अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद ही हीरा की हालत खराब होने लगी और वह पसीना-पसीना होने लगा।
परिवारीजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करायाए लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मृतक हीरा की पत्नी फूलमती का आरोप है कि नोटिस देने के बाद कार्रवाई की धमकी से उसके पति की हालत खराब हुई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में एसडीएम अरविन्द कुमार का कहना रहा कि मामले की जानकारी उन्हें अभी नहीं है। वे इसकी जांच कराएंगे और मामले में जरूरी कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More