Tevar Times
Online Hindi News Portal

भारत में स्वभाविक है आपसी सम्मान : राष्ट्रपति

0
अलीगढ़। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ’भारतीय समाज में आपसी सम्मान’ तथा ’जीने और सोचने के वैकल्पिक तरीकों की स्वीकृति’ नारा मात्र नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र का जीवन जीने का तरीका है।
President Ram Nath Kovind to come aligarh today to attend AMU 65th annual convocation
President Ram Nath Kovind to come aligarh today to attend AMU 65th annual convocation
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 65वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा, ये सबक हमें एक देश के रूप में प्रमाणित करते हैं और ये सबक हमारे देश के धर्मो के बीच विश्वास बनाए रखते हैं और देश के विभिन्न समुदायों के बीच विश्वास बनाए रखते हैं। इस भावना को बनाए रखना जरूरी है।
उन्होंने कहा, हम वैश्वीकरण के युग में रह रहे हैं। हम ऐसी दुनिया बना रहे हैं, जिसे न सिर्फ अपने अनुकूल बनाना है बल्कि इसकी विविधता का उत्सव मनाना है। अपने सपनों का भारत बनाने के लिए आधुनिक प्रोद्यौगिकी की बेहतरीन कृति को हमारे समाज की परंपराओं और संस्कृतियों से जोड़ना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More