Tevar Times
Online Hindi News Portal

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी ने ली

0
उरई। मुख्य विकास अधिकारी एस0पी0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 181 महिला हेल्प लाइन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जल निगम, जल संस्थान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा पाल सरैनी, कोटरा घाट, राठ रोड ओवर ब्रिज, सड़को को गढ्ढा मुक्त किया जाना विधुत विभाग, आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छता मिशन एवं ई0 टेण्डरिंग आदि की समीक्षा की गई।
करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की जन हितैषी लाभार्थी परक शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचायें और पात्रता के आधार पर उनका लाभ लाभार्थियों को दिलायें। उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी निर्माण/विकास कार्य चल रहे है उन्हें समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करायें। जिससे जन मानस को इसका लाभ प्राप्त हो और शासन की मंशा पूर्ण हो। विधुत विभाग गर्मी को देखते हुए ट्राँसफार्मरों की अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये।
जिससे खराबी की स्थिति में उसे तत्काल बदला जाये। पेयजल समस्या की दृष्टिगत रखते हुए जल निगम/जल संस्थान ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य डी0पी0आर0 के अनुसार करायें और जिन ग्रामों में पेयजल की आपूर्ति किल्लत ज्यादा हो वहां टैंकरों से आपूर्ति सुनिश्चित करें। ई0 टेण्डरिंग की समीक्षा में पाया गया कि कई विभागों द्वारा ई0 टेण्डरिंग कराये जाने की सूचना नहीं भेजी जा रही है। सभी विभाग नियमित रूप से सूचना भिजवाते रहें।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि वह ग्रामों को ओ0डी0एफ0 कराने में शीघ्रता से शौचालयों का निर्माण करायें और 02 अक्टूबर 2018 तक अनिवार्य रूप से जनपद के प्रत्येक ग्राम को ओ0डी0एफ0 कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों को निर्देश दिये कि वह सर्वोच्च प्राथमिकता से ग्राम की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ग्राम में स्थापित हैण्डपम्पों में जो खराब है रीबोर लायक है उनका सत्यापन जल निगम के जे0ई0 से कराकर रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत/रीबोर कराना सुनिश्चित करें। जब पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो जाये तभी अन्य कार्य ग्रामों में कराये जायें। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डा0 आशाराम, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियन्ता विधुत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More