मुख्यमंत्री का आदेश हवा मे, सड़कें नही हो पायी गड्डामुक्त
फतेहपुर। सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के गड्ड मुक्त सड़कों के सख्त निर्देशों के बाद बावजूद अब तक धाता क्षेत्र की सभी सड़कें जस की तस बनी हुई है। यहां तक कि धाता से महेवा जाने वाले मुख्य मार्ग जिसकों बने हुए पांच साल नहीं पूरा हुए लेकिन सड़के गड्डों में तब्दील होती जा रही है।
लेकिन उन सड़कों को बनाने वाले ठेकेदारों पर न तो कोई कार्यवाही होती नजर आ रही है और न ही उन सड़कों को गड्डा मुक्त किया जा रहा है। बताते चले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून माह के अंदर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्डा मुक्त करने का फरमान जारी किया था।
ये भी पढ़े: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी ने ली
लेकिन इसके बावजूद जिले में सीएम के फरमान का कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा। आलम यह है कि सीएम की निर्देशों को सार्वजनिक निर्माण विभाग धाता बता रहा है। आलम यह है कि सीएम के निर्देशों के बाद बावजूद धाता क्षेत्र में दर्जनों संपर्क मार्ग की हालत बत से बत्तर है।
