Tevar Times
Online Hindi News Portal

मुख्यमंत्री का आदेश हवा मे, सड़कें नही हो पायी गड्डामुक्त

0
फतेहपुर। सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के गड्ड मुक्त सड़कों के सख्त निर्देशों के बाद बावजूद अब तक धाता क्षेत्र की सभी सड़कें जस की तस बनी हुई है। यहां तक कि धाता से महेवा जाने वाले मुख्य मार्ग जिसकों बने हुए पांच साल नहीं पूरा हुए लेकिन सड़के गड्डों में तब्दील होती जा रही है।
लेकिन उन सड़कों को बनाने वाले ठेकेदारों पर न तो कोई कार्यवाही होती नजर आ रही है और न ही उन सड़कों को गड्डा मुक्त किया जा रहा है। बताते चले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून माह के अंदर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्डा मुक्त करने का फरमान जारी किया था।

ये भी पढ़े: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी ने ली

लेकिन इसके बावजूद जिले में सीएम के फरमान का कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा। आलम यह है कि सीएम की निर्देशों को सार्वजनिक निर्माण विभाग धाता बता रहा है। आलम यह है कि सीएम के निर्देशों के बाद बावजूद धाता क्षेत्र में दर्जनों संपर्क मार्ग की हालत बत से बत्तर है।

 

despite the order of cm roads can not be laid
despite the order of cm roads can not be laid
हालत यह है कि सड़कों पर गड्डे की गड्डे ही दिखाई पड़ते है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। धाता, महेवा घाट सम्पर्क मार्ग सहित फतेहपुर, खागा, चित्रकूट मार्ग पर गड्डे होने के चलते आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। इतना ही नहीं दुर्घटनाओं में लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है। लेकिन इसके बावजूद विभाग सड़कों की हालत को दुरूस्त करने के प्रति कतई गंभीर नहीं है।

ये भी पढ़े: पारले जी से स्वीटी सुपारी तक मानकों पर फेल

जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं जब मुख्य मार्ग के हालात ऐसे है तो गांव के संपर्क मार्ग की चर्चा करना बेमानी होगा लेकिन फिर भी धाता महेवा रोड से परसिद्धपुर संपर्क मार्ग, परसिद्धपुर से ऐरई और तुलसीपुर संपर्क मार्ग, खखरेरू से घरवासीपुर संपर्क, मार्ग,
अढ़ौली से गोपालपुर गोकुलपुर संकर्प मार्ग, कल्याणपुर कचरौली संपर्क मार्ग, तिहई से शुकुलपुर सम्पर्क मार्ग भुइयन बाबा से नहर पर बना सिहारों बिरसिंहपुर संपर्क मार्ग जैसे क्षेत्र में दर्जनों ऐसे संपर्क मार्ग है जहां से साइकिल या दो पहिया वाहन से निकलना भी मुश्किल है लेकिन लोग इन सड़कों से निकलते है।
क्योकिं यह उन स्थानों में रहने वालों की मजबूरी है। मुख्यमंत्री ने सड़कों को जून 2017 तक गड्डा मुक्त करने के आदेश दिये हुये थे। लेकिन आठ माह से अधिक गुजर जाने के बावजूद भी सड़कों का कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। जिससे क्षेत्र के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More