मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ मिलकर सोमवार को दादर कला में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन कर दिया है। 75 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट की लागत करीब 650 करोड़ रुपए है।
लोकार्पण के बाद मिर्जापुर में स्थापित प्लांट से प्रतिदिन 75 मेगावाट (पांच लाख यूनिट) बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। यह सोलर प्लांट 650 करोड़ रुपये से फ्रांस की सोलर डायरेक्ट कंपनी और नेडा ने संयुक्त रूप से बनाया है। कंपनी से करार के अनुसार प्रदेश सरकार को चार रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।
