गौतम बुद्ध नगर-नोएडा। रेहडी पटरी वालों के जीविका कमाने के मूलभूत अधिकारों पर स्थानीय पुलिस एवं नोएडा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे हमले के खिलाफ नोएडा रेहडी पटरी गरीब रक्षा वाहिनी मोर्चा के आहवान पर सोमवार को नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन स्थल पर आकर एसीओ राजेश कुमार ने ज्ञापन लिया और प्रदर्शनकारियों के नेताओं को आश्वासन दिया कि कानून का पूर्णतया पालन कराना सुनिश्चित किया जायेगा और ज्ञापन में उठाई गई मांगों का शीध्र समाधान किया जायेगा।
प्रर्दशनकारियों को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के सरंक्षक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कई वर्षो से फुटपाथ पर रेहडी पटरी लगाकर रोजमर्रा की जरूरतों के छोटे-मोटे समान बेचकर अपनी जीविका कमाने वाले पथ विक्रेताओं को नोएडा पुलिस और प्राधिकरण कर्मचारियों द्वारा नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में उनका सामान जब्त करना, रेहडियों उजाड देना, अवैध वसूली करना उन पर लाठियां भांजना आये दिन की घटना हो गयी है।

9 सितम्बर 2013 के सुप्रीमकोर्ट के आदेश और 2014 में संसद द्वारा पारित पथ विक्रेता कानून के अनुसार उन्हें काम करने से तब तक नहीं रोका जा सकता जब तक उन्हें रेहडी पटरी फुटपथ पर समान बेचने का लाइसेंस देकर वेडिंग जोन गठन कर उचित स्थान नहीं दे दिया जाता।
उन्होंने कहा कि इस नियम का उल्लंधन करते हुए प्राधिकरण व पुलिस द्वारा जबरन हटाना सवैधानिक अधिकारों पर हमला है जिसे किसी भी रूप में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रेहरी पटरी कारोबारियों के मूलभूत अधिकरों पर हमला और उजाड़ना बन्द करें और कानून व 9 सितम्बर 2013 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन नोएडा प्राधिकरण व पुलिस करना सुनिश्चित करें।
