योगी ने सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर किसानों को दिया तोहफा
लखनऊ। उ.प्र. की योगी सरकार ने सोमवार को एक साल पूरा करने के मौके पर किसानों को तोहफा देते हुए उन्हे अपने खेत से जरूरत के मुताबिक मिट्टी की खोदाई करने की छूट देते हुए रायल्टी फ्री कर दिया। उन्होंने कहा कि किसान को यह आजादी मिलनी चाहिए कि अपनी जरूरत के लिए मिट्टी अपनी जमीन से निकाल लें।

बता दें कि अभी तक किसान को अपने खेत से मिट्टी खोदने पर रायल्टी जमा करनी पड़ती थी। उप्र के उपचुनावों में किसानों ने जरूरत के लिए मिट्टी निकालने में होने वाली दिक्कत व पुलिस हस्तक्षेप की ढेरों शिकायतें की थी। यह भी बता दें कि उप्र के किसानों को अपने काम के लिए 10 ट्राली मिट्टी निकालने का अधिकार था। जबकि अन्य कार्यों के लिए रायल्टी देनी होती थी। किसान को मिट्टी निकालने के लिए डीएम के यहां अर्जी देनी होती थी।

योगी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सोमवार को लोकभवन में जोरदार लोक नृत्य व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक सहित पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था। राज्य में किसी सरकार के एक साल पूरा होने पर इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया।

इस दौरान अपनी उपलधियां का बखान करते हुए योगी ने कहा कि उनकी सरकार जल्दी ही 4 लाख नौकरियां देगी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी। यह भर्तियां पुलिस, शिक्षा विभाग, नगर निगमां, राजस्व आदि विभागों में की जाएगीं। योगी के सम्बोधन के दौरान ऐसा लग रहा था कि योगी सरकार दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में हारने के सदमें से खुद को मुक्त कर चुकी है।

भ्रष्टाचार से लड़ाई की अपने संकल्प को दोहराते हुए योगी ने भ्रष्टाचार के मामलों पर सीधी कार्रवाई के लिए एक पोर्टल लांच किया है। जिसमें भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज और वीडियों अपलोड किये जा सकेगें। जिस पर सरकार कार्रवाई करेगी। योगी ने कहा कि इससे प्रदेश में भ्रष्टाचार की कमर टूटेगी।

बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालत वर्षो से बिगड़ी हुई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक साल में 192 अधिकारियों को अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी गई है। 415 अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हुई है।
