हरदोई। अपर जिला मजिस्ट्रेट विमल कुमार अग्रवाल ने बताया है कि परिषदीय परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु जनपद में तीन विद्यालयों क्रमशः राजकीय इ0का0, राजकीय बा0इ0का0 तथा आर0आर0 इ0का0 को मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है।
