क्लाइमेट एजेंडा रिपोर्ट “एयर किल्स” का दावा पूरा प्रदेश काले धुंए की चपेट में
राज्य में वायु प्रदूषण की स्थिति पर पहली विस्तृत रिपोर्ट “एयर किल्स (Air Kills)” हुई जारी
लखनऊ। सोमवार को राजधानी स्थित यूपी प्रेस क्लब में 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत क्लाइमेट एजेंडा संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण के हालात पर एक विस्तृत, प्रादेशिक रिपोर्ट जारी की गयी। यह रिपोर्ट, 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत जुटाये गए 15 जिलों के वायु प्रदूषण के आंकड़ों पर आधारित है।
https://youtu.be/YWHjX9Xr35Q