अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का बयान योगी का पोलिटिकल स्टण्ट: लौटन राम
सामाजिक न्याय समिति व छेदी लाल साथी आयोग के बाद नई समिति के गठन का औचित्य क्या
लखनऊ। राष्ट्रीय निषाद संघ (एन0ए0एफ0) के राष्ट्रीय सचिव चौ0 लौटन राम निषाद (Louton Ram Nishaad) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बृहस्पतिवार को विधान सभा में अतिपिछड़ों व अतिदलितों को आरक्षण कोटा दिये जाने सम्बन्धी दिये गये बयान को हताशा का परिचायक बताते हुए कहा कि फूलपुर व गोरखपुर उपचुनाव में हार के बाद बिगड़े सामाजिक समीकरण को देखकर लोक सभा चुनाव-2019 में एक बाद फिर अतिपिछड़ों व अति दलितों को भ्रमित कर इनका वोट हथियाने की गरज से ओ0बी0सी0 व एस0सी0 का वर्गीकरण करने के लिए एक समिति बनाने का बयान दिये है।
