Tevar Times
Online Hindi News Portal

अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का बयान योगी का पोलिटिकल स्टण्ट: लौटन राम

0

सामाजिक न्याय समिति व छेदी लाल साथी आयोग के बाद नई समिति के गठन का औचित्य क्या

लखनऊ। राष्ट्रीय निषाद संघ (एन0ए0एफ0) के राष्ट्रीय सचिव चौ0 लौटन राम निषाद (Louton Ram Nishaad) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बृहस्पतिवार को विधान सभा में अतिपिछड़ों व अतिदलितों को आरक्षण कोटा दिये जाने सम्बन्धी दिये गये बयान को हताशा का परिचायक बताते हुए कहा कि फूलपुर व गोरखपुर उपचुनाव में हार के बाद बिगड़े सामाजिक समीकरण को देखकर लोक सभा चुनाव-2019 में एक बाद फिर अतिपिछड़ों व अति दलितों को भ्रमित कर इनका वोट हथियाने की गरज से ओ0बी0सी0 व एस0सी0 का वर्गीकरण करने के लिए एक समिति बनाने का बयान दिये है।
Yogi Political Stunt Confirmation of reservation to Overseas: Louton Ram Nishaad
Yogi Political Stunt Confirmation of reservation to Overseas: Louton Ram Nishaad
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय समिति-2001 व छेदी लाल साथी आयोग (1974) के नई समिति के गठन का क्या औचित्य है। लोक सभा चुनाव को देखते हुए पिछड़ों व दलितों की एकता को तोड़ने के उद्देश्य से इस तरह का बयान दिया गया है लेकिन अब अतिपिछड़े व अतिदलित भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। श्री निषाद ने कहा कि अतिपिछड़ों में सर्वाधिक आबादी वाले निषादध्मछुआरा समुदाय व दलितों में दूसरे नम्बर की संख्या वाली पासी जाति का राज्यमंत्री बनाकर भाजपा ने अपने असली चेहरे को उजागर कर दिया है।
महाराष्ट्र चुनाव के समय मीडिया ट्रायल द्वारा भाजपा ने पंकजा मुण्डे व विनोद तावड़े, हरियाणा में जाट, गूजर या सैनी, झारखण्ड में अर्जुन मुण्डा को मुख्यमंत्री बनाने का प्रचार कर बहुमत पाने के बाद क्रमशः देवेन्द्र फड़नवीस, मनोहर लाल खट्टर व रघुवर दास को बना दिया। गुजरात में सर्वाधिक 29.84 प्रतिशत आबादी कोली, मछुआरों की हैं परन्तु भाजपा ने 2001 में मोदी के साथ मत्स्य राज्यमंत्री की शपथ लेने वाले परषोत्तम भाई सोलंकी को 17 वर्षों बाद भी मत्स्य राज्यमंत्री ही बनाया है, जो निषाद मछुआरा व अतिपिछड़ी जातियों की उपेक्षा का परिचायक है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पूर्व अतिपिछड़ी जाति-केशव प्रसाद मौर्य, संतोष गंगवार, धर्मपाल सिंह लोधी, साध्वी निरंजन ज्योति निषाद, साध्वी उमा भारती, स्वतंत्र देव सिंह को मुख्यमंत्री बनाने का प्रचार कर अतिपिछड़ों का वोट बैंक हथियाकर बहुमत की सरकार बनाया और अतिपिछड़ों के कट्टर विरोधी तुच्छ जातिवादी योगी आदित्यनाथ को सी0एम0 बना दिया।
श्री निषाद ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पूर्व अपने को पिछड़ी अतिपिछड़ी जाति का बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करने वाले मोदी आर0एस0एस0 के इशारे पर काम करने वाले सामाजिक न्याय के विरोधी हैं। उन्होंने कोच्ची में माता अमृतानन्द मयी देवी के आश्रम में 11 अक्टूबर, 2013 को कहा था कि मैं अतिपिछड़ी जाति का हूँ और राजनीति में बहुतों के लिए अछूत हूँ लेकिन अगला 10 वर्ष पिछड़ों व दलितों का रहेगा।

यह भी पढ़े:- क्लाइमेट एजेंडा रिपोर्ट “एयर किल्स” का दावा पूरा प्रदेश काले धुंए की चपेट में

परन्तु पी0एम0 बनने के बाद राजशाही जीवन शुरू करने वाले मोदी ने पिछड़ों व दलितों के लिए कुछ कर सामाजिक न्याय पर चोट दर चोट पहुॅचाते जा रहें है। उत्तर प्रदेश की बदौलत सरकार बनाने वाले मोदी को उत्तर प्रदेश की जनता ही 2019 में बुरी तरह सत्ता से बाहर करेगी। सपा-बसपा का गठबंधन भाजपा को 4-5 सीट तक सीमित कर देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More