एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर कमल मोरारका
गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा, यूपी पुलिस ने मामला भेज दिया महाराष्ट्र
लखनऊ। राजधानी के प्रेस क्लब में बुधवार को फिल्मी जगत से जुड़े कमल मोरारका (Kamal Morarka) द्वारा महिला उत्पीडन करने के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
https://youtu.be/oGGJS1K28AQ
कमल मोरारका पर रेप करने, अपहरण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित यशोदा चौबे ने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है और उनके दो नाबालिग बच्चें है जिनको लेकर वह थाने के चक्कर लगा रही हैं परन्तु एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।
वाराणसी में थाना रोहनियां के गांव मरूई की निवासी यशोदा ने शारीरिक शोषण, गैंगरेप तथा अपहरण की घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वाराणसी के जैतपुरा थाने में 24 जनवरी 2018 को एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें 328, 376-डी, 542, 147, 504, 506, 366, 511, 120-बी धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था परंतु तीन महीने बीतने को है और कमल मोरारका आजाद घूम रहा है।
