Tevar Times
Online Hindi News Portal

अब भागीदारी के लिए आन्दोलन होगा: सावित्री बाई फूले

0
लखनऊ। राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के कार्यालय में भाजपा की बहराइच से सांसद सावित्री बाई फूले (Savitri Bai Phule) के आगमन पर उनका स्वागत राष्ट्रीय संयोजक पीसी कुरील ने किया, परिचय कराते हुए बताया कि सावित्री बाई फूले बहुत ही जुझारू लीडर है 01 अप्रैल, 2018 लखनऊ में एक बड़ी रैली कर रही हैं।
savitri bai phule will hold rally against anti scst policies of government
savitri bai phule will hold rally against anti scst policies of government
इसकी जानकारी देते हुए सांसद ने कहा कि मैं भाजपा की सांसद हूँ परन्तु किसी को शक करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि बाबा साहेब ने कहा था कि किसी भी पार्टी से जीत कर जाए लेकिन वहां बात अपनी ही नीतियों पर करेें हम भाजपा में रहकर भी अपनी ही बात करते हैं दलित, पिछड़ों की बात उठाते है, भागीदारी की बात करते हैं लेकिन हमारी बात को मोड़ दिया जाता है कभी राम मंदिर तो कभी धार्मिक मुद्दों की ओर ध्यान भटका दिया जाता है।
आप लोग यह समझ लें कि भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों को आरएसएस ही चलाती है, देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है यह देश कभी भी हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता यदि ऐसा होता है तो मुस्लिम कहा जायेंगे, सिख कहा जायेंगे, क्रिश्चन का क्या होगा, जैनी क्या करेंगे, हां यह जरूर है कि आरएसएस की यह पॉलिसी है किसी कौम का इतिहास मिटा वो कौम अपने आप मिट जाती है आज जनता परेशान है हर रोज़ बहन-बेटी का शोषण हो रहा है पर नेता चुप हैं डर गए हैं कि कही लालू प्रसाद की तरह उन्हें भी जेल न भेज दिया जाए।
मेरे ऊपर भी आरोप है कि मैं बोलती बहुत हूँ अब मैं सांसद या विधायक नहीं बनना चाहती क्योंकि भाजपा में रहकर न्याय की बात नहीं कर सकते, लेकिन हम जैसे लोग खामोश हो गए, बहुजन की बात नहीं किया तो आगे क्या होगा इसीलिए मैं बहुजन आन्दोलन करने जा रही हूँ बहराइच में करीब 1.5 लाख लोग जमा हुए थे कई प्रदेशों में यह आन्दोलन होने जा रहा है लखनऊ में बिजली पासी किले पर 01 अप्रैल, 2018 को रैली होगी।
अब इस देश में वही राज चलेगा जो बहुजन की बात करेगा, एक आन्दोलन अंग्रेजो को भगाने के लिए हुआ था अब भागीदारी के लिए आन्दोलन होगा। सावित्री बाई फूले ने कहा कि भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है, जिसको समझने की और इससे सर्तक रहने की आवश्यकता है।
अन्त में हाजी फहीम सिद्दीकी ने उपस्थित नेतागणों का धन्यवाद किया सभी से 01 अप्रैल, 2018 के कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कई सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के लोग उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से मुर्तुजा अली, डॉ0 आफताब अहमद, कमर सीतापुरी, मुहम्मद आफ़ाक, कुदरतउल्ला, डॉ0 आरबी लाल, नईमउर्रहमान, हामिद आज़ाद एडवोकेट, मुहम्मद शुऐब, रफी अहमद एडवोकेट, अजीजुल हसन, मुहम्मद शुऐब आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More