अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने किया धरना प्रदर्शन
लखनऊ। लक्ष्मण मेला मैदान में आज अपनी मागों को लेकर शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) विशाल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन स्थल पर हजारों की संख्या में शिक्षामित्र इकट्ठा होने लगे है। योगी सरकार के सामने अपनी मागों लेकर शिक्षामित्र 4 दिन तक प्रदर्शन करेंगे, शिक्षा सहायक अध्यापक पद पर तैनाती की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आये शिक्षा मित्रो का लखनऊ में आज से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया, सुबह से आये शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे और धरने पर बैठ गये, शिक्षा मित्र अपनी बिगड़ी आर्थिक स्थिति से परेशान धरना देने पहुंचे।
