Tevar Times
Online Hindi News Portal

दलित उत्पीड़न पर माले ने आजमगढ़ दौरे की रिपोर्ट की जारी

0
  • भारत बंद के दौरान पुलिस ने जाति पूछकर दलितों को घरों से उठाया : जांच रिपोर्ट
  • मांगों को लेकर 16-17 अप्रैल को आजमगढ़ में माले करेगी दो दिनी भूख हड़ताल
लखनऊ। दलित उत्पीड़न की जांच के लिए आजमगढ़ दौरे पर गए पार्टी के तीन सदस्यीय दल की जांच रिपोर्ट मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने जारी कर दी। जांच रिपोर्ट में कहा गया है हकि आजमगढ़ में दलितों का दमन-उत्पीड़न योजनाबद्ध रुप से किया गया। पुलिस ने कानून-व्यवस्था संभालने की जगह खुद दंगे भड़काये, बिना वजह बिना चेतावनी लाठियां बरसाईं और निर्दोष दलितों को मुकदमों में फंसाया गया।
दरअसल आजमगढ़ में बीती दो अप्रैल को भारत बंद के दिन और उसके बाद दलितों का बड़े पैमाने पर प्रशासनिक उत्पीड़न किये जाने की शिकायतें मिलने के बाद माले के राज्य सचिव सुघाकर यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल आजमगढ़ जिले के जीयनपुर और आसपास के गांवों का दौरा करने गया था।
जहां दल के सदस्यों ने ग्रामीणों, घायलों और जेल में बंद नौजवानों के परिजनों से मुलाकात कर जांच रिपोर्ट तैयार की। जांच रिपोर्ट में कहा गया है एससी-एसटी एक्ट को हल्का बना देने के मसले पर भारत बंद के दिन और उसके बाद जिस तरह से आजमगढ़ में सगड़ी तहसील अंतर्गत जीयनपुर, मालटारी, भदांव, बरकोठा टारी आदि गांवों में सरकारी तंत्र ने जाति पूछकर दलित लड़कों को घरों से उठाया, सरेआम पीटा, जेल में डाला,  इसकी पुष्टि हुई है।
जांच दल इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि दलितों का दमन-उत्पीड़न योजनाबद्ध रुप से किया गया। पुलिस ने कानून-व्यवस्था संभालने की जगह खुद दंगे भड़काये, बिना वजह बिना चेतावनी लाठियां बरसाईं, गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की और उल्टे निर्दोष दलितों को मुकदमों में फंसाया। यह योगी के भाषणों, बयानों व कार्यशैली का असर है, जिससे सरकारी तंत्र में जातीय-सांप्रदायिक घृणा तेज हुई है।
जांच दल ने मांग की है कि निर्दोष दलितों पर थोपे गये मुकदमे हटाये जायें, गिरफ्तार लोगों को रिहा किया जाये, कोतवाली जीयनपुर प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह चौहान व दोषी अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये, दलित उत्पीड़न पर रोक लगे और एससी-एसटी कानून को पूर्ववत रखने के लिए सरकार अध्यादेश लाये।
पार्टी के राज्य कार्यालय सचिव अरुण कुमार ने कहा कि यदि ये मांगें नहीं मानी गईं तो माले 16-17 अप्रैल को आजमगढ़ जिला कचहरी मे दो दिवसीय भूख हड़ताल करेगी। जिसका नेतृत्व वरिष्ठ पार्टी नेता व अखिल भारतीय किसान महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण करेंगे। माले के जांच दल में राज्य सचिव व जयप्रकाश नारायण के अलावा राज्य स्थायी (स्टैन्डिंग) समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More