Tevar Times
Online Hindi News Portal

Unnao Rape Case: उन्नाव प्रकरण की जांच को एसआईटी गठित, भाजपा विधायक का भाई गिरफ़्तार

0

विधायक सेंगर के भाई अतुल सिंह समेत चार गिरफ्तार

लखनऊ/उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की जेल में मौत मामले में हरकत में आई पुलिस ने आज बांगरमऊ विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को चार अन्य लोगों के साथ कानपुर में गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही अतुल सिंह पर पीड़िता के पिता की मौत के मामले में हत्या की धारा 302 भी लगा दी है। पुलिस ने कोर्ट में दाखिल एफआईआर में भाजपा विधायक के भाई पर हत्या की धारा 302 के तहत चलान पेश किया है। उधर इस प्रकरण की जांच के लिए एडीजी जोन की निगरानी में एक एसआईटी गठित की गई। जिसका नेतृत्व एसपी क्राइम ब्रांच लखनऊ और उनकी चार सदस्यी टीम करेगी।
इस सम्बन्ध में प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि उन्नाव प्रकरण में जितने भी मामले में उसके लिए एक एसआईटी का गठन किया जा चुका है। एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। जिसमें एसपी क्राइम ब्रांच के नेतत्व में उनकी टीम रहेगी। टीम में डीएसपी श्वेता श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अक्षय कुमार, इंस्पेक्टर अवधान पांडे इंस्पेक्टर जेपी यादव शामिल है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में विधायक के अलावा भी कई लोगों का नाम लिया है। हालांकि 11 जून 2017 को दर्ज एफआईआर में विधायक सेंगर का नाम नहीं था, लेकिन 22-08-2017 को विधायक का नाम सामने आया था। इस मामले की भी जांच की जाएगी कि एफआईआर के मामले में उन्नाव पुलिस की रिपोर्ट सही थी या नहीं।
CBI must probe Unnao rape case, UP police not independent: PIL in Supreme Court
CBI must probe Unnao rape case, UP police not independent: PIL in Supreme Court
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के जितने भी पहलू है उनका गहन अध्ययन करते हुए जो भी उचित कार्यवाही बनती है, वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़िता के शिकायत  है उसने सभी को समाहित किया जाएगा और सारे प्रकरण की नए सिरे से जांव की जाएगी और साक्ष्य और तथ्यानुसार कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एडीजी एलओ ने कहा कि इस मामले में भी जो भी शामिल है या जिनका नाम एफआईआर में है, उन सबसे पूछताछ की जाएगी। इस मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से भी एसआईटी की टीम पूछताछ करेगी।
पीड़ित के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एडीजी ने कहा कि सेप्टीसीमिया और कोलोन परफोरेशन से पीड़िता के पिता की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने बताया कि इस मामले में आज विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है।
उधर इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म पीड़िता के पिता से मारपीट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी का कहना है कि अतुल सिंह के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर उन्हें अरेस्ट किया गया है।
डीआईजी एलओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की मौत के मामले में हत्या की धारा 302 भी बढाई गई है। उन्होंने बताया कि मुकदमें में धारा 147, 323, 504, 302 लगाई गई है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी।
उधर पीड़ित के पिता पप्पू सिंह का पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच उन्नाव के शुक्लागंज घाट पर पीड़िता के पिता के शव का अंतिम संस्कार कराया। वहीं पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि मुझे नहीं पता कि अतुल सिंह को गिरफ्तार किया गया है कि नहीं। लेकिन अभी तक कुलदीप सिंह सेंगर को पुलिस ने नहीं पकड़ा, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More