Unnao Rape Case: उन्नाव प्रकरण की जांच को एसआईटी गठित, भाजपा विधायक का भाई गिरफ़्तार
विधायक सेंगर के भाई अतुल सिंह समेत चार गिरफ्तार
लखनऊ/उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की जेल में मौत मामले में हरकत में आई पुलिस ने आज बांगरमऊ विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को चार अन्य लोगों के साथ कानपुर में गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही अतुल सिंह पर पीड़िता के पिता की मौत के मामले में हत्या की धारा 302 भी लगा दी है। पुलिस ने कोर्ट में दाखिल एफआईआर में भाजपा विधायक के भाई पर हत्या की धारा 302 के तहत चलान पेश किया है। उधर इस प्रकरण की जांच के लिए एडीजी जोन की निगरानी में एक एसआईटी गठित की गई। जिसका नेतृत्व एसपी क्राइम ब्रांच लखनऊ और उनकी चार सदस्यी टीम करेगी।
इस सम्बन्ध में प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि उन्नाव प्रकरण में जितने भी मामले में उसके लिए एक एसआईटी का गठन किया जा चुका है। एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। जिसमें एसपी क्राइम ब्रांच के नेतत्व में उनकी टीम रहेगी। टीम में डीएसपी श्वेता श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अक्षय कुमार, इंस्पेक्टर अवधान पांडे इंस्पेक्टर जेपी यादव शामिल है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में विधायक के अलावा भी कई लोगों का नाम लिया है। हालांकि 11 जून 2017 को दर्ज एफआईआर में विधायक सेंगर का नाम नहीं था, लेकिन 22-08-2017 को विधायक का नाम सामने आया था। इस मामले की भी जांच की जाएगी कि एफआईआर के मामले में उन्नाव पुलिस की रिपोर्ट सही थी या नहीं।
