योगी की कैबिनेट ने छह प्रस्तावों पर लगायी अपनी मुहर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को ‘दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन’ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। योगी की कैबिनेट ने इसके अलावा पीलीभीत में बंद पड़ी एक शुगर फैक्ट्री को इंटीग्रेटेड शुगर कॉम्प्लेक्स के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की है। कैबिनेट ने आज कुल छह प्रस्तावों पर अपनी मंजूरी दी है।