गोण्डा। कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को पंसदीदा ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें कोई धनराशि भी नहीं खर्च करनी पड़ रही है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कैंपस इंटरव्यू के जरिए उन्हें विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह बातें जिलाधिकारी जेबी सिंह ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत फ्रन्टलाइन ग्लोबल सर्विस द्वारा स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र का अफीम कोठी, विष्णुपुरी कालोनी में उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कही।
फीता काटकर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की स्थापना कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन द्वारा शिक्षित युवा पीढ़ी रोजगार पाने के साथ ही वे स्वावलम्बी भी बन रही हैं।
मिश्र ने कौशल विकास मिशन के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कोर्सों में इनफारमेशन एंड कम्यूनीकेशन टेक्नालाजी, इलेक्ट्रिकल, ब्यूटी कल्चर, गारमेंट मेकिंग एंड फैशन डिजाइनिंग, बैंकिंग एंड एकाउन्टिंग, टैली एंड डीटीपी, प्रिंटिंग एण्ड पब्लिकेशन आदि कोर्स विभिन्न केंद्रों पर संचालित किए जा रहे हैं।
