Unnao Rape Case: जांच की खुद निगरानी करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद/लखनऊ। उन्नाव दुष्कर्म मामले (Unnao Rape Case) में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई को भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि पिछले साल उन्नाव में 17 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार करने के आरोपी विधायक की हिरासत काफी नहीं है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस सुनील कुमार की बेंच ने केन्द्रीय एजेंसी से 2 मई को इस मामले की प्रगति रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि वह खुद पूरे केस की जांच की निगरानी करेगा। हाईकोर्ट ने केन्द्रीय एजेंसी (सीअीआई)से कहा है कि इस केस की जांच कानून के तहत कड़ाई से करे और अन्य आरोपियों की जमानत कैंसिल कराने के लिए आवेदन दाखिल करे।
