Tevar Times
Online Hindi News Portal

डा0 हैनिमैन की 263 वीं जयंती पर सेमिनार का किया गया आयोजन

0
लखनऊ। होम्योपैथी चिकित्सा विधा इस देश के सामाजिक आर्थिक परिवेश के उपयुक्त है और पीड़ित को बिना पीड़ा पहुँचा उनका उपचार करती है। होम्योपैथिक दवाओं का घर-घर तक पहुँचाना इसकी स्वीकार्यता स्वयं विरूद्ध करती है।
यह उदगार प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने आज गन्ना संस्थान के प्रेक्षागृह में होम्योपैथी के जनक डा0 हैनीमैन की 263वीं जयन्ती कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि डा0 हैनीमैन भले ही जर्मनी में पैदा हुए हो लेकिन अनुयायी यहां अधिक है। श्री शास्त्री ने चिकित्सको का आवहान किया कि पीड़ित मानवता की सेवा में प्राण पल से जुटे रहे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा होगी।
निदेशक होम्योपैथी डा0 वी0के0 विमल ने कहा कि पहली बार प्रदेश सरकार के निर्देश पर विश्व होम्योपैथिक सप्ताह के तहत प्रदेश के 06 नगरों में हैनीमैन जयन्ती के उपलक्ष्य में सेमिनार आयोजित किया जा रहा है।
World Homeopathy Awareness Organization Samuel_Christian_Hahnemann
World Homeopathy Awareness Organization Samuel_Christian_Hahnemann
इस कड़ी में यह प्रदेश का 5वां आयोजन है। वैज्ञानिक सत्र में डा0 सी0बी0 पाण्डेय ने गर्मी के दिनों में नाक व गला की बीमारियों में होम्योपैथी की कारगरता पर व्याख्यान दिया।डा0 पाण्डेय ने टॉन्सिल के उपचार में होम्योपैथी को बहुत ही उपयोगी बताया।
डा0 गिरीश गुप्ता ने गुर्दा की बीमारी के उपचार में शोध पत्र प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि क्रोनिक रीनल फेलुवर के रोगी होम्योपैथी की और आशा भरी निगाह से देख रहे है।
प्रान्तीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के महासचिव डा0 प्रभाकर राय ने समाज कल्याण मंत्री से अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु बजट देने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में 15 जिलों के लगभग 300 चिकित्सकों ने भाग लिया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, लखनऊ डा0 चन्द्र गोपाल पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक डा0 सुभाष मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More