Tevar Times
Online Hindi News Portal

फोटो प्रदर्शनी से पूर्वोत्तर रेलवे के विकास यात्रा की मिल रही झलक: डीआरएम

0
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मंडल रेल प्रबंधक विजयलक्ष्मी कौशिक ने 63वें रेल सप्ताह के अवसर पर लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को किया। उल्लेखनीय है कि 63वें रेल सप्ताह-2018 के अन्तर्गत आम जनता को रेलवे के गौरवशाली अतीत से परिचित कराने के लिये लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी है।

फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न चित्रों को देखते हुए डीआरएम कौशिक ने कहा कि यह प्रदर्शनी अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में पूर्णतः सफल होगी। उन्होंने जनसम्पर्क विभाग के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में लगाये गये चित्रों से पूर्वोत्तर रेलवे के विकास यात्रा की झलक मिल रही है तथा यह दर्शकों के लिये रूचिकर एवं ज्ञानवर्धक दोनों ही होगी।
उन्होंने आगन्तुक पुस्तिका में अपनी भावनायें व्यक्त करते हुए इसे एक अनुपम प्रयास बताया। इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से विगत वर्षों में लखनऊ मण्डल की विकास यात्रा, मीटर गेज के ऐशबाग-मैलानी, बहराइच-गोण्डा आदि रेल खण्ड, जहाँ पर आमान परिवर्तन कार्य हो रहा है, के प्रमुख स्थलों एवं कार्य प्रणाली के महत्वपूर्ण उपकरणों को फोटोग्राफों के माध्यम से बड़े ही सुरूचिपूर्ण ढ़ंग से दर्शाया गया है।
विभिन्न आकारों के रंगीन एवं पुराने श्वेत-श्याम चित्रों द्वारा पुराने एवं वर्तमान स्टेशन भवनों की झलक प्रस्तुत की गयी है। जिसमें गोरखपुर, बस्ती, काठगोदाम, लखनऊ, बढ़नी, बादशाहनगर आदि प्रमुख है। प्रदर्शनी में स्टीम इंजनों, लोकोशेड, स्टीम लोकों के टर्न टेबुल के फोटोग्राफस चर्चा एवं उत्सुकता के विषय रहे। अनेक रेल पुलों जैसे-डोमिनगढ़, गोरखपुर में राप्ती नदी पर बने पुल के चित्र भी दर्शनीय है।
इस प्रदर्शनी में विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन एवं वर्तमान रेल मंत्री आदि के विभिन्न समारोहों की झलक भी चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की गयी है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख दर्शनीय स्थलों एवं ऐतिहासिक विरासतों को भी बड़ी ही कुशलता से दर्शाया गया है, जिनमें गीता प्रेस, कुशीनगर, स्वामी नारायण छपिया, देवी पाटन, रूमी दरवाजा, छोटा इमामबाड़ा आदि प्रमुख है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More