Tevar Times
Online Hindi News Portal

इनसे आज भी कायम है गंगा जमनी तहजीब

0
नवरात्र के दिन हिन्दु धर्म से तालुक रखने वाले हर शख्स के जीवन में एक खास अहमियत रखते हैं। यह बात हिन्दु परिवार के लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है, पर अगर नवरात्र की अहमियत किसी मुस्लिम परिवार में हो तो आप को हैरानी जरूर होगी। आज हम ऐसे ही कुछ लोगों की बात कर रहे हैं। इनकी जिन्दगी में न सिर्फ नवरात्र की अहमियत है बल्कि वह हर साल पूरी निष्ठा के साथ इसे मनाते भी हैं।
बटलर पैलेस के करीब बना रहमानी अपार्टमेंट पूरे हजरतगंज में आपसी भाई चारे के लिए जाना जाता है। यहां रहने वाले लोग न ‘ह’ से हिन्दू हैं और न ही ‘म’ से मुस्लिम। उनका कहना है कि वह “हम” हैं।
स्पर्श दीक्षित

स्पर्श दीक्षित के साथ आकांक्षा दीक्षित की रिपोर्ट –

रहमानी बंगला था कभी रहमानी अपार्टमेंट:

रहमानी अपार्टमेंट आज से करीब दस साल पहले रहमानीज का बंगला हुआ करता था, मगर परिवार में कम सदस्य होने के कारण बड़ा घर रखना रहमानीज को ठीक नहीं लगा। इसलिए साल 2003 में उन्होंने रहमानी हाउज को रहमानी अपार्टमेंट में तबदील करवा दिया। आज यहां कुल 13 परिवार रहते हैं।
श्रीमती सतविंदर एवं श्री मती सीमा काजमी

सतविन्दर चंदोक ने की शुरूवात:

सतविन्दर बताती हैं कि उन्होंने साल 2005 में पहली बार यहां नवरात्र में जागरण किया था, जिसमें उन्होंने अपार्टमेंट में रहने वाले सभी परिवारों को बुलाया था। इस जागरण में मुस्लिम परिवार की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यही से शुरू हुआ इस अपार्टमेंट में समुह त्योहारों का सिससिला। आज यहां हर त्योहार सभी धर्म के लोग मिल जुल कर मनाते हैं। नवरात्र के दिनों में होने वाली भव्य पूजा का खर्च सभी मिल कर उठाते हैं।

यहां मुसलमान भी है हिन्दु: 

रहमानी अपार्टमेंट पूरे हजरतगंज में भाई चारे और आपसी प्रेम के लिए जाना जाता है। इस अपार्टमेंट में हिन्दु, मुस्लिम और सिख हर धर्म के लोग रहते हैं। यह लोग बिना किसी भेद भाव के हर त्योहार मिल जुल कर मनाते है। यहां का हर परिवार पुए और गुलगुलों का स्वाद जानने के साथ ही सेवईयों की महक भी पहचानता है। यहां का रहमानी और काजमी परिवार ईद धूम-धाम से मनाने के साथ ही नवरात्र की आरती भी पूरी श्रध्दा के साथ करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More