नवरात्र के दिन हिन्दु धर्म से तालुक रखने वाले हर शख्स के जीवन में एक खास अहमियत रखते हैं। यह बात हिन्दु परिवार के लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है, पर अगर नवरात्र की अहमियत किसी मुस्लिम परिवार में हो तो आप को हैरानी जरूर होगी। आज हम ऐसे ही कुछ लोगों की बात कर रहे हैं। इनकी जिन्दगी में न सिर्फ नवरात्र की अहमियत है बल्कि वह हर साल पूरी निष्ठा के साथ इसे मनाते भी हैं।
बटलर पैलेस के करीब बना रहमानी अपार्टमेंट पूरे हजरतगंज में आपसी भाई चारे के लिए जाना जाता है। यहां रहने वाले लोग न ‘ह’ से हिन्दू हैं और न ही ‘म’ से मुस्लिम। उनका कहना है कि वह “हम” हैं।

स्पर्श दीक्षित के साथ आकांक्षा दीक्षित की रिपोर्ट –
रहमानी बंगला था कभी रहमानी अपार्टमेंट:
रहमानी अपार्टमेंट आज से करीब दस साल पहले रहमानीज का बंगला हुआ करता था, मगर परिवार में कम सदस्य होने के कारण बड़ा घर रखना रहमानीज को ठीक नहीं लगा। इसलिए साल 2003 में उन्होंने रहमानी हाउज को रहमानी अपार्टमेंट में तबदील करवा दिया। आज यहां कुल 13 परिवार रहते हैं।
