सौरभ भट्ट
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि कहते हैं झूठ के पैर नहीं होते हैं। मुख्यमंत्री जब प्रतापगढ़ के एक गांव में जनता से रूबरू हुए तो उन्हें अपनी सरकार के ढोल के पोल का अंदाजा हो गया।
यह बात तो उजागर हो गई है कि भाजपा सरकार से समाज का कोई वर्ग-किसान, नौजवान, महिला, छात्र, अल्पसंख्यक, व्यापारी, संतुष्ट नहीं है। सबके साथ धोखा हुआ है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार की रात्रि चौपाल ढोंग के अलावा कुछ नहीं है।
