नव-निर्वाचित पत्रकारों को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में पत्रकारिता की भूमिका अहम: केशव मौर्य
उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान समारोह
लखनऊ। उप्र जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा यूपी प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या शामिल हुए। मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पहले मुख्य उप-मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था की मजबूती में लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्य के प्रति संवदेनशीलता, पारदर्शिता, निष्पक्षता ही पत्रकारिता की पहचान है। लेकिन वर्तमान दौर में चौथे स्तम्भ की चुनौतियां बहुत बढ़ गई है। उन्होंने मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। साथ ही विश्वास जताया कि यह सम्मान समारोह पत्रकारिता के स्थापित मानदंडो को और ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक व प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘अपना रास्ता खुद बनायें’ केशव प्रसाद मौर्य एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को भेंट की गई। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुस्तक को सभी के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि मैं इसके लिए पं. हरि ओम शर्मा को बधाई देता हूं।

अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हेमन्त तिवारी, उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा एवं अजय श्रीवास्तव, सचिव शिव शरन सिंह, संयुक्त सचिव तमन्ना फरीदी एवं श्रीधर अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष जफर इरशाद, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सुरेश यादव, संजोग वाल्टर, अभिषेक रंजन, अलाउद्दीन, अंकित श्रीवास्तव, दया विष्ट, हरीश काण्डपाल एवं अनिल सैनी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से मुख्य सरंक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ एवं अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण अपील की। समारोह के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के संरक्षण एवं पत्रकारिता के सिद्धान्तों की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत व प्रतिबद्ध है। साथ ही मानवीय मूल्यों व सामाजिक सौहार्द कायम रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
