Tevar Times
Online Hindi News Portal

लखनऊ मण्डल में अब तक 1,78,128 मै.टन हुई गेहूं की खरीद

0

खरीदे गये गेहूं की उठान एवं भण्डारन की समुचित व्यवस्था की जाये : मण्डलायुक्त

गेहूं क्रय कंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

लखनऊ। मण्डलायुक्त अनिल गर्ग ने बताया कि मण्डल में शासन द्वारा संचालित मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूं की खरीद में 5,89,400 मै0 टन के सापेक्ष अब तक 1,78,128 मैट्रीक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
जो लक्ष्य के सापेक्ष 30.22 प्रतिशत है तथा इससे 24307 किसान लाभान्वित हुए। गत वर्ष की तुलना में इस अवधि तक यह खरीद 75314 मै0टन अधिक रही है।
समीक्षा कर गर्ग ने बताया कि 670 क्रय केन्द्रों पर बोरो तथा भुगतान के लिए धनराशि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, तथा किसानों का भुगतान तीन दिन के अन्दर हो रहा है। उन्होने निर्देश दिये कि जिलाधिकारी गेहॅू खरीद की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा करें और जिन केन्द्रों पर अब तक पचास प्रतिशत से अधिक खरीद हुई है उनका सत्यापन भी करा लें।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष के समर्थन मूल्य में 135 रूपये और बढ़ जाने से क्रय केन्द्रों पर गेहूं कि आवक अच्छी हो रही है क्रय किये गये गेहूं के उठान की सुचारू व्यवस्था की जाये। एसएफसी के अधिकारी उठान की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक मण्डल के जनपदों के कुछ क्रय केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जिससे क्रय केन्द्रो की कार्यवाही की निगरानी की जा सके।
मण्डलायुक्त ने बताया कि राज्य स्तर पर गेहूं खरीद का जो साफ्टवेयर बनाया गया है उसमे किसान का नाम उसकी जोत का रकबा तथा मोबाइल नम्बर आदि दर्ज है उसके आधार पर यह सुनिश्चित किया जाये कि किसान अपने जिले मे ही गेहूं का विक्रय करे तथा दूसरे जनपद में अपने के जोत से अधिक गेहूं के विक्रय न कर पाये, इसको भी चेक किया जाये।
अनिल गर्ग ने कहा कि गेहूं भण्डारन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि खरीदा गया गेहूं बरसात में किसी भी दशा में खराब न हो। गोदामों के अलावा गेहूं भण्डारन के स्थान को टीन सेट आदि से इस तरह बनाया जाये कि  प्रत्येक दशा में खरीदाएवं भण्डारन किया गया गेहूं सुरक्षित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More