गेहूं क्रय केंद्रां के आस-पास बिचैलियों ने बना रखे हैं अपने अड्डे: अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में किसानों की जिंदगी तबाह है। 50 प्रतिशत से ज्यादा क्रय केंद्रां पर गेहूं की खरीद नहीं हो रही है तथा किसानों को वहां से लौटाया जा रहा है।
जिन क्रय केंद्रों पर खरीद हो रही है वहां भी आसपास बिचैलियों ने अपने अड्डे बना रखे है जिनपर किसानों का खुलकर शोषण किया जा रहा है। क्रय केंद्र प्रभारियों से सांठगांठ कर बिचौलिये औने पौने दाम पर गेहूं खरीद कर क्रय केंद्रों को बेचकर मुनाफा कमा रहे है।
अखिलेश ने कहा कि गेहूं क्रय केंद्रो पर किसानों से 60 से 80 रूपये तक खर्च के नाम पर पल्लेदारी, उतराई आदि के नाम पर वसूले जा रहे है। क्रय केंद प्रभारी बिचौलिये के साथ मिलकर किसानों का समर्थन मूल्य 1735 की जगह 1500 से कम रूपए में गेहूं खरीदकर किसानों का शोषण कर रहें है।
