-
जिला अस्पताल व बाल सुधार गृह में किया वितरण
सीतापुर। निसहायों व अत्यन्त गरीबजनों को भोजन वितरित करने वाली संस्था सांझी रोटी द्वारा प्रत्येक रविवार नगर के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं प्रमुख रूप से जिला महिला व पुरूष चिकित्सालय पर भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
जिसके क्रम में बीते रविवार को सत्यनाराण मन्दिर जेल रोड पर संस्था के जिलाप्रभारी अमित अग्रवाल व महिला प्रभारी रूपा अग्रवाल के दिशा निर्देश में चार-चार रोटी, सब्जी, अचार, फल, बिस्कुट व जूस आदि का पैकट बनाकर देर शाम को जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को वितरित किया गया।
इस बीच संजीवन संस्था के संस्थापक आकाश बजरंगी द्वारा आग्रह किये जाने पर सांझी रोटी की कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की टीम ने हरदोई रोड स्थित बाल ग्रह में निवास कर रहे लगभग 25 अनाथ बालक-बालिकाओं को फल, बिस्कुट, जूस, टाॅफी व अन्य खाद्य सामग्री का भी वितरण किया।
