कुरान के अनुसार जिंदगी बिताने पर ही कामयाबी होगी हासिल
लहरपुर/सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला शाहकुलीपुर में मदरसा दरूल उलूम नूरिया फैजान-ए-मुस्तफा में जलसा दस्तार बन्दी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कछौछा शरीफ के मुफ्ती शबीहुल हसन मिसबाही सहित एक दर्जन ओलमा ने तकरीर की और मुसलमानों से कुरआन व हदीस पर अमल करने पर जोर दिया।
जलसे का आगाज मौलाना कारी सिराज अहमद ने कुरआन पाक की तिलावत से किया। मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने हाजरीन-ए-जलसा को खिताब करते हुए कहा कि कुरआन और हदीस के अनुसार जिन्दगी गुजारने पर ही कामयाबी हासिल होगी।
हमें अपने बच्चों की तालीम इस तरह से करानी है कि वह दुनिया के साथ-साथ दीन को भी समझ सकें और उस पर अमल करके अच्छे इंसान और अच्छे नागरिक बनकर देश व समाज की खिदमद कर सकें। जलसे में मौजूद लोगों को खिताब करते हुए मुफ्ती शबीहुल इसन मिसबाही ने कहा कि अच्छे इंसान से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है।
