Tevar Times
Online Hindi News Portal

कुरान के अनुसार जिंदगी बिताने पर ही कामयाबी होगी हासिल

0
लहरपुर/सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला शाहकुलीपुर में मदरसा दरूल उलूम नूरिया फैजान-ए-मुस्तफा में जलसा दस्तार बन्दी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कछौछा शरीफ के मुफ्ती शबीहुल हसन मिसबाही सहित एक दर्जन ओलमा ने तकरीर की और मुसलमानों से कुरआन व हदीस पर अमल करने पर जोर दिया।
जलसे का आगाज मौलाना कारी सिराज अहमद ने कुरआन पाक की तिलावत से किया। मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने हाजरीन-ए-जलसा को खिताब करते हुए कहा कि कुरआन और हदीस के अनुसार जिन्दगी गुजारने पर ही कामयाबी हासिल होगी।
हमें अपने बच्चों की तालीम इस तरह से करानी है कि वह दुनिया के साथ-साथ दीन को भी समझ सकें और उस पर अमल करके अच्छे इंसान और अच्छे नागरिक बनकर देश व समाज की खिदमद कर सकें। जलसे में मौजूद लोगों को खिताब करते हुए मुफ्ती शबीहुल इसन मिसबाही ने कहा कि अच्छे इंसान से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है।
EYE OPENING WORDS IN THE QURAN DESCRIBING THE LIFE OF THIS WORLD
EYE OPENING WORDS IN THE QURAN DESCRIBING THE LIFE OF THIS WORLD
हमें अपने बच्चों को कुरआन और हदीस की तालीम का भी इन्तजाम करना होगा। यह हम सब की जिम्मेदारी है। जलसे में आठ तालिब इलमों की दस्तारबन्दी करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर कारी मुख्तार हुसैन, मुफ्ती फैयाज हुसैन, मौलाना नकीब रजा मिस्बाही, मौलाना मोहम्मद मियाॅं ने तकरीर की तथा मौलाना जिशान रजा बरेलवी ने नात पाक पेश की।
जलसे की निजामत अख्तर रजा ने की। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन व पूर्व बसपा विधायक जासमीर अंसारी, समाजसेवी हाजी आवेद अहमद, सलाहुददीन गौरी, मास्टर जमालुद्दीन, जेड0आर0रहमानी एडवोकेट, मो0 अहमद कुरैशी, मो0 शफीक कुरैशी, महताब आलम, बाबी ईराकी, रईस अहमद, शेर अली खान शेर मियाॅं अतीक रहमानीं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More