Tevar Times
Online Hindi News Portal

नोडल अधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा की

0
रायबरेली। ईमानदारी और सत्यता में ही शक्ति है। ईमानदारी से कार्य करने पर कोई भी आपके खिलाफ खड़ा नही हो सकता है। ईमानदारी व सत्यता ही प्रत्येक मानव की सबसे बड़ी शक्ति है। हम सब इस रास्ते पर बड़ी आसानी से चल सकते हैं लेकिन इसके लिए धैर्य और कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है।
यह उद्गार प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी, मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन ने सभी जनपदीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। नोडल अधिकारी आज यहां बचत भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा से जनपद की कानून व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को जनपद में सभी तरह के बढ़ते अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण लगाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बताया कि अपराधों के ग्राफ में दिन प्रति-दिन कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस टीम अपराधों पर गम्भीरता से निगरानी रखती है और गत वर्षो से इस पर लगातार समीक्षा भी की जा रही है। नोडल अधिकारी ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष अभियान के तहत कैम्प लगाकर सभी स्कूलों एवं नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देने को एवं 100 प्रतिशत पालन करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।
अतिक्रमण से जनपद को बचाने के लिए पार्किंग जोन बनाने पर बल दिया। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को नो पार्किंग जोन के लिए बोर्ड लगाने तथा आर0डी0ए0 को जमीन चिन्हित कर पार्किंग जोन बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने इस कार्य को 03 दिन के भीतर पूरा कराकर डी0एम0 तथा एस0पी0 को दिखाने के लिए भी अधिकारियों से कहा।
उन्होंने कृषकों को सिचाई के लिए प्रयाप्त साधन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने ने कहा कि सिचाई व्यवस्था के लिए अधिक से अधिक ट्यूबेल की व्यवस्था की जाए इस कार्य में मनरेगा से भी सहायता ली जा सकती है।
नोडल अधिकारी ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में कार्य धीमी गति से होता है। सभी अधिकारी अपने – अपने विभाग की योजनाओं को तेज गति प्रदान करें। धनराशि के अभाव में कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।
यदि धनराशि कम पड़ती है तो शासन से तुरन्त अतिरिक्त धनराशि की मांग करें। उन्होंने अधिकारियों को कठिन मेहनत करने एवं कार्यो कोे बेहतर से बेहतर करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगले माह तक सभी विभागों के कार्य ज़मीन पर नज़र आये। उन्होंने ट्रान्सपोर्ट व्यवस्था को दुरूस्त करने को भी कहा।
दुग्ध विकास क्षेत्र में उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को इस क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें, और उन्हें ट्रेनिंग दिलायें तथा बैंक से ऋण दिलवाकर उन्हें दुग्ध उत्पादन में आगे बढ़ायें। इससे जहां बेरोजगारी की समस्या खतम होगी, वहीं प्रदेश दुग्ध उत्पादन में अग्रणी रहेगा।
वृक्षारोपण में उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक फलदार पौधें दिये जाए। वृक्षारोपण के लिए गढ्ढे खुदवाने में मनरेगा के तहत कार्य कराकर किसानों की सहायता करें। मनरेगा अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के तहत 05 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।
छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति सभी पात्र छात्र/छात्राओं को शत-प्रतिशत देना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न होने पाये। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के सभी अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में जाकर बच्चों को उ0प्र0 शासन द्वारा छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में जारी नये निर्देशों की जानकारी दें और इसका लाभ देने के लिए छात्रों की मदद करें।
उन्होंने डूडा अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त की और आवासों को समय पर तैयार करने के कड़े निर्देश दिये। गढ्ढा मुक्ति अभियान में तेजी लाने, सीवरेज सिस्टम ठीक करने, स्टेडियम के निर्माण के लिए आई अड़चनों को शीघ्रतिशीघ्र दूर करें, बरसात से पूर्व एन्टी लार्वा का छिड़काव करने, स्वयं सहायता समूहों एवं गेहूँ क्रय केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यो में ईमानदारी बरतें। कार्यो को करने के लिए जिस जज़्बे की आवश्यकता होती उसे बनाये रखें। उन्होंने नोडल अधिकारी को इस सुन्दर मार्ग दर्शन देने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि हम सभी पूरी निष्ठा से आपके बताये रास्ते पर चलेंगे एवं आपके संकल्पों को सकारात्मक रूख प्रदान करेंगे। सीमक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डी0के0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, आलोक कुमार, ए0डी0एम0एफ0आर0, डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More